रेलिंग में खड़े होकर अपना सेल्फी खीचना पड़ा महंगा

तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराने के शरीर में लगे चोटों का निरीक्षण किया गया मामूली चोटें हांथ और कन्धे में लगी थीं उपचार उपरांत उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

(तुमगांव संवाददाता जनक यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार)
(जिला मुख्यालय):- तुमगांव में आया फाल सिलींग के काम से हेमंत बंजारे पिता सनत बजारे उम्र 35 निवासी बिनौरी-थाना पलारी जिला बलौदा बाजार रहने वाला है। तुमगांव से अपना काम निपटा कर वापस जाते वक्त चश्मदीद के बताया अनुसार समोदा बैराज के रेलिंग में खड़े होकर अपना सेल्फी खींच रहा था।

यह भी पड़ें =इस ग्राम में बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा का अनावरण विभन्न कार्यक्रम देखें

रेलिंग में खड़े होने से उसका शरीर अनियंत्रित हो गया जिससे वहां से बैराज

में नीचे गिर पड़ा चश्मदीद व्यक्ति द्वारा वक्त गवाएं बिना अछोला से 112 को

काला किया मौके पर तत्काल 112 की रेस्क्यू टीम पहुंची हेमंत बंजारे को तुरंत

यह वीडियो भी देखें =https://youtu.be/Oj1tUbgXKZg

सहायता प्राप्त हुई रेस्क्यू टीम द्वारा उसे बैराज के पानी से सकुशल निकाला गया

तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती किया गया। इस कार्य को पूर्ण

करने वाले हमारे तुमगांव थाना के जांबाज सिपाहीयों का विशेष योगदान रहा

आरक्षक क्रमांक 480 दिनेश ठाकुर एवं चालक 500 नितेश मालवीय के द्वारा

खींच रहा हेमंत बंजारे को तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराने के शरीर में लगे चोटों का निरीक्षण किया गया मामूली चोटें हांथ और कन्धे में लगी थीं उपचार उपरांत उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया।रेस्क्यू टीम द्वारा उसे बैराज के पानी से सकुशल निकाला गया घटना तुमगांव थाने की

(छत्तीसगढ़ में अब तक 545.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज)

(प्रदेश):-राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गया जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से 01 जून से आज 27 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1419.2 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 190.1 मिमी महासमुंद में 549.6 मिमी,धमतरी में 645.7 मिमी,दुर्ग में 506.8 मिमी,बस्तर में 696.9 मिमी,राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से दर्ज की गयी है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular