(Special information given to mothers जिला मुख्यालय) :- महासमुंद राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 13 से 23 सितंबर तक सभी 0 से 6 के बच्चो का वजन और ऊंचाई नापने हेतु वजन त्यौहार का आयोजन सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में किया जा रहा है ।पोषण माह और वजन त्यौहार आयोजन के दौरान पोषण जागरूकता शिविर में गर्भवती,धात्री माताओं को जानकारी देते हुए बताया कि मां को गर्भावस्था से ही खान पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए । मां में खून की कमी होने से गर्भ में बच्चे के शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी बाधित होता है । मां के शरीर में मौजूद खून से ही बच्चे का पोषण होता है ।कार्यक्रम में उपस्थित समुदाय के गर्भवती महिलाओं,शिशुवती माताओ,0 से 2 वर्ष के बच्चों के माताओं,किशोरी बालिकाओं व ग्राम के अन्य सदस्यों को पोषण जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत पोषण व्यंजन प्रदर्शनी,पोषण
रंगोली और पोषण स्लोगन के द्वारा सही पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया ।
इन्तेजार ख़त्म iPhone 16 की डिटेल सामने आई काफी अपग्रेडेड के साथ देखें
जिसके अंतर्गत स्तनपान के फायदे,ऊपरी आहार,प्रथम 1000 दिवस में बच्चों के देख रेख
संतुलित आहार,व एनीमिया ( खून की कमी)लंबे समय से खान- पान मे संतुलित आहार के
कमी के कारण होता है। साथ ही एनीमिया को दूर करने के लिए स्थानीय स्तर मे मिलने वाले
भाजी का सेवन सप्ताह मे कम से कम 3 से 4 बार करना चाहिए । सेक्टर- कसेकेरा,परियोजना
बागबाहरा की पर्यवेक्षक सरोजनी आदित्य ने जानकारी देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रो से प्राप्त
होने वाले रेडी टू ईट फूड का सेवन भी निरंतर करने से शरीर को निरोगी रख सकते है ।
राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान आज से तुमगाँव सेक्टर में वजन त्यौहार का शुभारंभ
आंगनबाड़ी कंपाउंड में प्रतिनिधियों एवं वार्ड पार्षदों की उपस्थिति मे वजन त्यौहार मनाया गया वार्ड 3 से गौतम सिन्हा वार्ड 1 से विजय बांधे वार्ड 12 से शैलेन्द्र सेन महिला बाल विकास पर्यवेक्षक सरिता चक्रधारी आगनबाडी कार्यकर्ता सायर कुरैशी,मितानिन,लाकेशवरी, केशरी गर्भवती महिलाएं शिशुपति 6 वर्ष तक की बालिकाएं एवं पालकों के उपस्थिति में वजन त्यौहार मनाया गया।
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे
mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847
/ mns24news.com/ को गूगल पर सर्च करें