बालक बालिका खिलाड़ियों का चयन प्रारंभ

आवासीय खेल अकादमी रायपुर एवं बिलासपुर में हॉकी, तीरंदाजी एवं एथलेटिक के लिए बालक एवं बालिका खिलाड़ियों का चयन ट्रायल प्रारंभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर रायपुर एवं बिलासपुर में राज्य स्तरीय हॉकी, एथलेटिक एवं तीरंदाजी की आवासीय खेल अकादमी शुरू की जा रही है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा नए वित्तीय वर्ष से भारत सरकार की खेलो इंडिया योजनांतर्गत खेलो इंडिया स्टेट सेन्टर आफ एक्सिलेंस में हॉकी, एथलेटिक एवं तीरंदाजी के आवासीय अकादमी हॉकी में 54, एथलेटिक में 60 एवं तीरंदाजी में लगभग 36 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। राज्य स्तर पर अंतिम रूप से 300 खिलाड़ियों का चयन रायपुर एवं बिलासपुर अकादमियों के लिए किया जाएगा। खेल अकादमी

यह भी पढे = खेलबो-जीतबो-गढ़बो नवा छत्तीसगढ़

संचालन नियम अंतर्गत अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ियों को निःशुल्क आवास, भोजन, शैक्षणिक

व्यय, खेल परिधान, प्लेईंग किट, दुर्घटना बीमा आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।मुख्यमंत्री

यह भी पढे = मेजर ध्यानचंद को याद कर मुख्यमंत्री ने दी बधाई

भूपेश बघेल की पहल पर खिलाड़ियों के लिए शुरू हुई अकादमी कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से

खिलाड़ियों को दिया जाएगा प्रशिक्षणआवासीय खिलाड़ियों को निःशुल्क आवास, भोजन, शैक्षणिक

व्यय, खेल परिधान, प्लेईंग किट, दुर्घटना बीमा आदि सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगीसभी जिलों

में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा चयन प्रक्रिया प्रारंभप्रत्येक खेल

विधावार खिलाड़ियों का चयन रायपुर एवं बिलासपुर अकादमी के लिए अलग-अलग खेल एवं युवा

यह भी पढे = छत्तीसगढ़ की परिकल्पना साकार

कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय चयन समिति एवं जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला

स्तरीय चयन समिति का गठन किया गया है। आवासीय अकादमी में 9 से 17 वर्ष आयु वर्ग के

बालक एवं बालिकाओं को प्रवेश दिया जायेगा। ऐसे सभी बालक-बालिका जो इन खेलों में रूचि रखते

है, वे चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। राज्य के समस्त जिलों में जिला स्तरीय चयन ट्रायल

फरवरी माह में सम्पन्न कर लिया जाएगा। जिला स्तर से प्रतिभागियों का चयन कर राज्य स्तरीय

चयन ट्रायल हेतु भेजा जाएगा।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular