जिले के एकलव्य स्कूल में भर्ती लिंक देखें

आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने बताया कि शिक्षण सत्र महासमुंद एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में एसटी वर्ग के विद्यार्थियों का कक्षा 6वीं प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 03 अप्रैल को

(जिला मुख्यालय) :- जिले के एकलव्य स्कूल में भर्ती लिंक देखें 2022-23 के लिए वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आयोजन कर प्रावीण्यता आधार पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। विद्यार्थियों द्वारा कार्यालय सहायक आयुक्त,विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय या एकलव्य आवासीय विद्यालय से आवेदन प्राप्त कर वर्तमान में अध्ययनरत शाला के प्रधान प्राठक को आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।

याह भी पड़ें =छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग 910 पदों पर भर्ती

प्राप्त आवेदन को प्रधान पाठक द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय

भोरिंग (वर्तमान पिथौरा में संचालित) में 10 मार्च 2022 तक जमा

करना होगा। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के संस्था

प्रमुख द्वारा आवेदन पत्रों का परीक्षण कर कार्यालय

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास महासमुंद में 14 मार्च 2022 तक जमा

कराया जाएगा। जानकारी विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in चयन परीक्षा 03 अप्रैल को

(पटेवा छात्रावास में हुई दुर्घटना की जांच एसडीएम महासमुंद करेंगे)

(जिला मुख्यालय) :- 26 जनवरी 2022 को हुई दुर्घटना में छात्रा कु. किरण दीवान की मृत्यु हो गई थी वहीं एक छात्रा कु. काजल चौहान घायल हुई थी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महासमुंद द्वारा जांच के आदेश

यह वीडियो भी देखें =https://youtu.be/KqfCAWjU5zM

दिए हैं। छात्रा की मृत्यु छात्रावास प्रांगण में लगे राष्ट्रीय ध्वज को उतारते समय प्रांगण के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार में पाइप की ऊपरी हिस्सा टकराने से छात्रा की मृत्यु बताई गई। जांच के बिन्दु इस प्रकार हैं – (1) मृत्तिका की मृत्यु कि परिस्थितियों में हुई, (2) मृत्तिका की मृत्यु के लिए यदि कोई जिम्मेदार हैं तो उत्तरदायित्व का निर्धारण, (3) अन्य बिन्दु जो जांच अधिकारी उचित समझे। अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने कहा कि जांच बिन्दु के संबंध में किसी को दस्तावेज/साक्ष्य, लिखित या मौखिक पेश करना चाहते हो तो सुनवाई तिथि 24 फरवरी 2022 को अपराह्न 3ः00 बजे न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी महासमुंद के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करें

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular