शिक्षकों की 14 हजार 580 पदों पर भर्ती

रायपुर शिक्षकों के 14 हजार 580 पदों पर सीधी भर्ती के पदों पर नियुक्ति आदेश जारी किए जाने की सहमति

(प्रदेश):- शिक्षकों के 14 हजार 580 पदों पर भर्ती के पदों पर नियुक्ति आदेश जारी किए जाने की सहमति राज्य शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत के लिए नियुक्ति आदेश जारी किए जाने की सहमति प्रदान कर दी है। यह सहमति वित्त विभाग से प्राप्त सहमति के आधार पर दी गई है। आज यहां मंत्रालय से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय को जारी आदेश में कहा गया है कि नियुक्ति आदेश व्यक्तिगत जारी किए जाएं, नियुक्ति आदेश में स्पष्ट उल्लेख किया जाए कि प्रोबेशन अवधि तथा प्रोबेशन अवधि में देय वेतन वित्त विभाग के निर्देश अनुसार होगा। 

यह भी पड़ें = उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया 

(महासमुन्द कान्सलर की दावा-आपत्ति हेतु आवेदन   05 अगस्त तक कर सकते है)

(जिला मुख्यालय):- जिले में कार्यालय जिला पंचायत महासमुन्द द्वारा 02 कान्सलर का चयन किए जाने के

लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों के जाच उपरांत आवेदकों की पात्र, अपात्र की सूची

जिले के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in  पर अपलोड की गई है। साथ ही कार्यालय के

सूचना पटल पर चस्पा की गई है। जिस भी आवेदक को आपत्ति हो, वह अपना

आपत्ति 05 अगस्त 2020 शाम 5.30 बजे तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय जिला पंचायत महासमुंद में प्रस्तुत कर सकते है।

(राजनांदगांव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पहली से 5वीं एवं 8वीं, 10वीं, 12वीं की कक्षा प्रारंभ)

(राजनांदगांव):- सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव में कक्षा

पहली से पांचवी एवं आठवीं की कक्षाएं व दसवीं, बारहवीं की कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ 2 अगस्त से प्रारंभ होने जा रही हैं। विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव 2 अगस्त को सुबह 10.30 बजे से रखा गया है। शाला प्रवेश उत्सव में महापौर हेमा देशमुख एवं पार्षद कुलबीर छाबड़ा व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

न्यूज़ के लिए mnsnews.msmd@gmail.com Contact no 9425205847

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular