हसदेव अवैध वन कटाई आंदोलन में पहुचकर पूर्व उप C.M टीएस बाबा ने कहा

पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव अपना समर्थन आदिवासियों के आन्दोलन में देने पहुच समर्थन कर कहा

(प्रदेश):- हसदेव अवैध वन कटाई आंदोलन में पहुचकर पूर्व उप C.M टीएस बाबा ने कहा पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव अपना समर्थन आदिवासियों के आन्दोलन में देने पहुँचे उन्हों ने बताया की नये 2 जंगलो की जो कटाई हो रही है राजस्थान प्रदेश में बिजली आपूर्ति हेतु की जा रही है इससे पहले जिन जंगलो में मईनिग चल रहा था वह आदेश केंद्र में कांग्रेस सरकार के समय पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने यह आदेश पास करवाए था तो वह सुचार्व रूप से चल रहा था उसे चलने देना चाहिए था वहां आदिवासी नही चाहते तो नई मईनिग चालु नही करना चाहिए अभी मुख्यमंत्री आदिवासी हैं उन्हें पता होना चाहिए आदिवासी परम्परा कैसी होती है उन्हों ने आगे कहा मै मुख्यमंत्री से जाकर इस विषय में उनसे चर्चा करूँगा

आज जो हसदेव पर चुप हैं कल वो आदिवासियों के देवताओं का

अवैध रूप से बनाई गई शराब विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही आरोपी कमल अग्रवाल

घर नंदराज पहाड़ी के दोहन पर भी चुप रहेंगे लिखकर रख लीजिए

जितनी हड़बड़ी में कार्पोरेट छत्तीसगढ़ का दोहन करना चाहते हैं ऐसा

लग रहा है हसदेव के बाद एक से दो महीने में नंदराज पहाड़ी पर भी

ग्रामसभा और जनसुनवाई बुलाई जाएगी एक बार विरोध के चलते फर्जी

ग्रामसभा निरस्त की जा चुकी है एक बड़े उद्योगपति के फायदे के लिये

नियमो की धज्जियां उड़ाते हुऐ प्रकृति का नुकसान करें तो भी सरकार की तरफ से 4000 जवान तैनात कर दिए जाते है। हसदेव में जंगल कटाई के खिलाफ चल रहे हसदेव-अरण्य सरगुजा कोरबा क्षेत्र के ग्रामीण,केवल अपनी जमीन बचाने के लिए नहीं लड़ रहे ये हम सब की सांसो और प्यास की लड़ाई है जंगल खत्म सांसे गई,हसदेव खत्म पानी गया जिन सडकों पर गाड़ी नहीं चलती उसे पैदल तय कर 300 की.मी पदयात्रा करके रायपुर रजधानी पहुच अपनी मांग राज्य सरकार से कहेंगे

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular