(जिला मुख्यालय):- कबाड पर मुखबिर के सूचना मिलाने पर समान पुलिसिया कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल (IPS) द्वारा जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम को अवैध शराब, जुआ/सट्टा, अवैध कबाड, अवैध पदार्थ व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने व कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य् में दिनांक 21.08.2022 को मुखबिर से सूचना मिली की सरायपाली से रायपुर की ओर एक कबाडी गाडी जा रही है। उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक,द्वारा अवैध कबाड के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु थाना पटेवा एवं साइबर सेल महासमुन्द की टीम को निर्देशित किया गया था। जिस पर थाना पटेवा की टीम एवं साइबर सेल की टीम द्वारा उक्त कबाड वाहनों पर निगाह रखी जा रही थी।
यह भी पढे = आनलाइन ट्रांसफर की बाट जोह रहे शिक्षक देखें
आरोपी कमलेश बीन्द पिता बामदेव बीन्द उम्र 50 साल निवासी
यह वीडियो भी देखें =https://youtu.be/imSl1z4SbOA
ग्राम जगदीशपुर लीलास थाना परसबेघा जिला जहानाबाद (बिहार)
के कब्जे से एक ट्रक वाहन क्रमांक OR 01 M 5079 कीमती करीब
5,50,000रूपये एवं वाहन में भरा लोहे का कबाड समान वजनी करीब
17870 kg कीमति करीब 7,59,117 रूपये कुल टोटल जुमला 13,09,117
रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्व थाना पटेवा में इस्तगासा क्रमांक 04/2022मे अपराघ धारा 41(1+4)जौ.फो., 379 भादवि के तहत् कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड महासमुंद भेजा गया महासमुंद में भी कबाड़ का व्यपार संचालित करने वाले व्यपारी पर पुलिस की पैनी नजर थाना पटेवा प्रभारी निरीक्षक गोपाल ध्रुर्वे, सायबर सेल प्रभारी उनि0 संजय सिंह राजपूत, प्रआर अशवंत मन्नाडे, आरक्षक डेविड चन्द्राकर, आरक्षक मुकेश चन्द्राकर, आरक्षक देव कोसरिया, आरक्षक संजय सोनी थाना पटेवा व सायबर सेल की टीम द्वारा कार्यवाही की गई।
न्यूज़ चैनल पर बने रहें साथ ही किसी भी प्रकार की न्यूज़ के लिए मेल करे mnsnews.msmd@gmail.com Contact no 9425205847