इन 22 राज्यों के पेट्रोल डीजल वैट में कटौती

अब तक 22 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में अतिरिक्त कटौती की14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने वैट में कोई कटौती नहीं की है

(दिल्ली):- इन 22 राज्यों के पेट्रोल डीजल वैट में कटौती पेट्रोल और डीजल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में क्रमशः पांच रुपये और 10 रुपये की वाजिब कटौती करने के केंद्र सरकार के निर्णय के बाद, 22 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिये पेट्रोल तथा डीजल पर वैट में अतिरिक्त कटौती कर दी है।

यह समाचार भी पड़ें = शासन द्वारा समितियों को 40 हजार की राशि

बहरहाल, ऐसे 14 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश हैं, जिन्होंने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में कोई कटौती नहीं

की है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, केरल

, मेघालय, अंडमान एवं निकोबार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब और राजस्थान शामिल हैं।

पेट्रोल की कीमत में सबसे ज्यादा कटौती केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में की गई है। उसके बाद कर्नाटक और

पुदुच्चेरी हैं। इन केंद्र शासित प्रदेशों/राज्य में पेट्रोल की कीमतों में क्रमशः 13.43 रुपये, 13.35 रुपये और

12.85 रुपये की कमी आ गई है।अब तक 22 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में

अतिरिक्त कटौती की14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने वैट में कोई कटौती नहीं की है

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2021-11-05at10.02.28PM0C78.jpeg

डीजल की कीमत में सबसे अधिक कटौती केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में आई है, जहां डीजल की कीमत 19.61

रुपये प्रति लीटर कम हो गई है। लद्दाख के बाद कर्नाटक और पुदुच्चेरी हैं। बहरहाल, ऐसे 14 राज्य/केंद्र शासित

प्रदेश हैं, जिन्होंने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में कोई कटौती नहीं की है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, राष्ट्रीय

राजधानी क्षेत्र दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, केरल,

मेघालय, अंडमान एवं निकोबार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब और राजस्थान शामिल हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2021-11-05at10.02.57PMSF77.jpeg
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस आपको अनेक प्रकार के रोचक समाचार से अवगत कराते रहेगी पाठकगण हमारे न्यूज़ चैनल पर हमेशा बने रहें साथ ही किसी भी प्रकार की न्यूज़ के लिए mnsnews.msmd@gmail.com Contact no 9425205847
- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular