तुमगांव-पानी टंकी से गिराने पर व्यक्ति की हालत गम्भीर

हमारे तुमगांव संवाददाता जनक यादव द्वारा प्राप्त जानकारी ERV के प्र.आर/आर. क्रमांक 930 रामकुमार पाटले व चालक का नाम मनीष पांडे का योगदान रहा

(तुमगांव) :- तुमगांव-पानी टंकी से गिराने पर व्यक्ति की हालत गम्भीर घटना का संक्षिप्त विवरण (EVR की स्टाप के अनुसार ) C4 से सूचना मिलने पर घटना की जानकारीथाना प्रभारी तुमगाव को सूचित कर घटना स्थल ग्राम मालिडीह गए जहा पानी टंकी के पास एक

आदमी नाम अरुण कोसले ग्राम तेंदवाही निवासी पानी टंकी बन रहे मालीडीह में काम करते समय

यह भी पड़ें =इस ग्राम में बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा का अनावरण विभन्न कार्यक्रम देखें

लगभग 40 मीटर ऊपर से नीचे गिर जाने से उसका बाए पैर टूट गया था व

सिर फट गया था जिसे तत्काल EVR वाहन में बैठाकर

समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र तुमगांव को सुपुर्द किए आज सुबहा डाक्टरों से

मरीज की जानकारी लेने पर हमें इस घटना जानकारी नहीं बोला

गया हमारे तुमगांव संवाददाता जनक यादव द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार

यह वीडियो भी देखें= https://youtu.be/HMEhhEr2WMw

(घटना स्थल ग्राम NH53 हाइवे रोड़ पर अमावश मोड़ के पास भीषण आग)

 (तुमगांव) :- घटना का संक्षिप्त  विवरण (EVR की स्टाप के अनुसार ) C4 से सूचना मिलने पर घटना की जानकारी थाना प्रभारी तुमगाव को सूचित कर घटनास्थल NH53 हाइवे रोड़ गए जहां पर एकट्रक क्रमांक CG13 L 7355 डीजल टेंकर के टायर फट जाने से भीषण आग लगने

से ट्रक के पीछे हिस्सा जल गया था जिसमे ट्रक चालक सुरक्षित बाहर निकल गया था

आग को फायर बिग्रेड के मदद से आग को बुझाने में सफल हुए किसी प्रकार की कोई

हताहत नही हुआ थाना प्रभारी व थाना स्टाप भी

घटनास्थल पर उपस्थित बने रहे थे ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर सही सलामत का नाम

ERV के प्र.आर/आ मनीष पांडे का योगदान रहा

महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस आपको अनेक प्रकार के रोचक समाचार से अवगत कराते रहेगी पाठकगण अपना प्यार हमारे न्यूज़ चैनल पर हमेशा बनाये रखे साथ ही किसी भी प्रकार की न्यूज़ के लिए मेल करे mnsnews.msmd@gmail.com Contact no 9425205847

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular