पाकिस्‍तान ने चीनी ऐप कर दिया बैन

पाकिस्‍तान में अश्‍लीलता फैलाने के कारण ब्‍लाक किया गया है हालांकि पाकिस्‍तान टेलीकम्‍यूनिकेशन अथॉरिटी का यह भी कहना है कि उसने सुरक्षा नहीं, संस्‍कृति के लिए यह फैसला किया है अगर टिकटॉक अपने कंटेंट में सुधार करेगा तो अथॉरिटी अपने फैसले पर दोबारा विचार करेगी

(दिल्‍ली):- पाकिस्‍तान ने भी चीनी ऐप टिकटॉक को बैन कर दिया है पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, टिक टॉक द्वारा गैरकानूनी ऑनलाइन कंटेंट पर रोक लगाने के लिए कोई भी कदम न उठाए जाने के कारण ये कार्रवाई की गई है वीडियो शेयरिंग ऐप को अभी कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के सूचना मंत्री शिबली फराज ने द न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया था कि

प्रधानमंत्री इमरान खान भी टिकटॉक को बैन करना चाहते हैं लेकिन उन्होंने साफ किया कि यह डेटा सिक्योरिटी की वजह से नहीं बल्कि दूसरे कारणों से बैन किया जा सकता है इसके पीछे की वजह है देश में फैल रही अश्लीलता टिकटॉक के साथ इस तरह के अन्य ऐप को भी बैन करने पर विचार किया जा रहा हैभारत ने अब तक 200 से ज्‍यादा ऐप किए बैन, जानिए क्यों उठाया गया ये कदम

यह भी पढ़े-सरकार वोडाफोन मामले में हारने पर विचार

भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने लगभग एक महीने पहले 118 और चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माने जाने वाले इन ऐप्स पर हुई ये तीसरी कार्रवाई है 118 की सूची में जो ऐप और गेम शामिल हैं, उनमें मोबाइल लाइट, लूडो वर्ल्ड, लॉन्चर, सुपर क्लीन- मास्टर ऑफ क्लीनर, फोन बूस्टर, टेनसेंट वेयुन, बाइडू, फेसयू, ऐपलॉक लाइट और क्लीनर- फोन बूस्टर शामिल हैं यह कदम भारत सरकार के 29 जून को 59 ऐप 47 और ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था। ये ऐप भारत में पहले से प्रतिबंधित ऐप्स की क्लोन ऐप थीं यह कदम सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के संबंधित प्रावधानों सार्वजनिक पहुंच से सूचना की पहुंच को अवरुद्ध करने के लिए प्रक्रिया और सुरक्षा उपाय के नियम 2009 की धारा 69 ए के तहत मिली शक्तियों के आधार पर रक्षा का हवाला देते हुए उठाया गया था

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular