ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दानदाताओं ने

सामाजिक संगठनों व दानदाताओं ने दान की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन

(रायपुर):- ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दानदाताओं ने सामाजिक संगठनों व दानदाताओं ने दान की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए सामाजिक संगठन, समाजसेवी संस्थाएं और जनप्रतिनिधि आगे आकर बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। इसी कड़ी में कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार और उन्हें आवश्यक चिकित्सा संबंधी उपकरण की उपलब्धता बनाए रखने

यह भी पढे= राज्य में साइबर फोरेंसिक लैब का प्रावधान

के लिए महासमुंद जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाजसेवी संस्थानों, उद्योगपतियों,

जनप्रतिनिधियों, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी संगठन, गणमान्य नागरिक और व्यक्तिगत रूप से

राज्य शासन और जिला प्रशासन के सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। संसदीय ने सचिव एवं महासमुंद

विधायक विनोद चंद्राकर ने आज महासमुंद जिले में दो आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दान की। साथ

यह भी पढे =धान खरीदी में देश का पहला राज्य (छ.ग)

ही एक आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन सिरपुर ट्रस्ट कमेटी की ओर से उपलब्ध कराई गई। संसदीय

सचिव चंद्राकर ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में दानदाताओं का सेवा कार्य के लिए आगे आना

सराहनीय है। सभी लोगों के सहयोग एवं समन्वय से हम कोरोना कि इस विभीषिका ने का मिलकर

सामना कर सकते हैं। उन्होंने एकजुट होकर किए गए इस प्रयास के लिए सभी को साधुवाद दिया।

यह भी पढे = राज्य में संचालित नरवा विकास योजना

इसके अतिरिक्त महासमुंद कलेक्टर डोमन सिंह को दानदाताओं ने पांच ऑक्सीजन ने कंसंट्रेटर मशीन

उपलब्ध करायी है। जिसमें पटवारी संघ महासमुंद, सुमीत बाजार व ज्वेलर्स महासमुंद एवं सराफा

संघ द्वारा एक-एक तथा चंद्रनाहू कुर्मी समाज के वीरेंद्र चंद्राकर और देवेंद्र चंद्राकर द्वारा दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर पटवारी संघ तहसील अध्यक्ष नितेश श्रीवास्तव, सचिव, सराफा संघ अध्यक्ष हेमंत मालू, सुमीत बाजार के संचालक कांतिलाल, नीलमचंद कोचर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular