(देश) :- देश के सिनेमा हालों में सेंसर बोर्ड में फंसने की वजह से रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में रह चुकी है अक्षय कुमार पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की मोस्ट अवेटेड फिल्म (OMG 2) 11 अगस्त को देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के निर्माता-निर्देशकों, स्टार कास्ट के साथ-साथ फैंस भी फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अक्षय कुमार की ये फिल्म असल में SEX EDUCATION में बेस्ट है
जहां कांति शरण मुदग्ल पंकज त्रिपाठी के बेटे का स्कूल के Toilet में
यह पड़ें = पूरक परीक्षा 10+2 के नतीजे घोषित असफल को दोबारा मौका
(Masturbation) करते हुए वीडियो वायरल हो जाता है, जिसके बाद
यह वीडियो देखें = https://youtu.be/zX6onWwTjhc
उसकी काफी बदनामी होती है फिल्म की कहानी एक पिता की पीड़ा को
बताती है, जो अपने बेटे की इस तरह की हरकत से काफी परेशान हो जाता है,
उसको धीरे-धीरे ये एहसास होता है कि आखिर वो ऐसा क्यों कर रहा है
उसके बाद उनकी एक बड़ी जंग की शुरुआत होती है, जिसको ‘महादेव’
अक्षय कुमार हर दिन नए-नए मोड़ देते हैं। वो मोड़ क्या हैं इसके लिए
आपको फिल्म देखनी होगी फिल्म के रिव्यू की बात की जाए तो, फिल्म की
कहानी को अलग ठंग से पेश किया गया है, जिसमें फिल्म इमोशन्स के
साथ-साथ कॉमेडी से भी जुड़ाव रखती है, जो क्लाइमैक्स तक आपको बांधे रखेगी।
फिल्म का इंटरवल भी आपको सीट से उठने नहीं देगा।
इसके अलावा फिल्म में कलाकारों की भूमिका के बारे में बात करें तो, पंकज त्रिपाठी फिल्म में एक मध्यम परिवार से आते हैं, जो उज्जैन के महाकाल मंदिर के सामने अपनी एक दुकान चलाते हैं। उन्होंने हमेशा की तरह इस बार भी अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है। वहीं यामी गौतम फिल्म में एक वकील के किरदार में नजर आ रही हैं जो बखूबी अपना पक्ष रखती नजर आती हैं। उनके किरदार में काफी दम नजर आता है और बात की जाए अक्षय कुमार के किरदार की तो, फिल्म में अक्षय का किरदार काफी कम नजर आया है, लेकिन उनके लुक्स और अदाकारी ने दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फिल्म के गाने बेहद ही दमदार है, जिनको एक बार सुनने के बाद आपको बार-बार सुनने का मन करता है।आखिर में एक भक्त का उसके भगवान से मिलन उनके अंदर के इमोशनस को बयां करता है