(जिला मुख्ल्य):-नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की स्थिति को ध्यान में
रखते हुए जिले में कोविड-19 पाॅजिटीव गर्भवती महिलाओं के प्रसव
एवं अन्य सर्जरी के प्रकरणों के लिए महासमुंद विकासखण्ड के
महासमुंद विकासखण्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगाॅव को अधिकृत किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.पी. वारे ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव को इस संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर 21 सितम्बर 2020 से ऐसे प्रकरणों को भर्ती करने के निर्देश दिए गए है नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण
इसे भी पीडीए- कोविड -19 एंटीजन जांच की पात्रता निजी लैबों को
महासमुंद : किराना दुकान व मुर्गी, बत्तख पालन कर समूह की महिलाएं
कर रही है आजीविका से जीविकोपार्जन महासमुंद 18 सितम्बर 2020
इसे भी पीडीए-महासमुंद जिले में 3 कन्टेटमेंट जोन मुक्त जिला दंडाधिकारी ने दिया आदेश
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘‘बिहान’’ अंतर्गत विकासखण्ड
सरायपाली के गौठान ग्राम पंचायत पाटसेन्द्री से जय माँ लक्ष्मी स्व सहायता समूह के
सदस्य द्वारा किराना दुकान व मुर्गी, बत्तख पालन कर आजीविका गतिविधि का कार्य किया जा रहा है। किराना दुकान चलाकर समूह की महिलाओं द्वारा आजीविका के अन्य साधन अपनाए जा रहे हैं दुकान केमाध्यम से समूह की इन महिलाओं एवं गांव वालों को गाँव से बाहर सामान खरीदने जाने की जरूरत नही पड़ती है। दैनिक उपयोग होने वाली सभी सामान गांव में उपलब्ध हो जाने से समूह केमहिलाओं को अच्छी आमदनी हो रही है।समूह की महिलाओं को किराना दुकान व मुर्गी बतख पालन से अच्छी आमदनी होने से बहुत खुश है एवं अपनेआर्थिक जीवन को मजबूती प्रदान करने में पीछे नहीं हैं।गांव स्तर पर घर पर ही काम मिल जाने के कारण समूह कीमहिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन रही हैं। स्व-सहायता समूह की महिलाओं को समय-समय पर आजीविका संबंधित कार्यों की जानकारी संबंधित कार्यक्षेत्र के एडीईओ, पीआरपी एवं एफएलसीआरपी के माध्यम से दिया जाता है।