जिला में इन पदों पर भर्ती नवोदय में भर्ती प्रभारी प्रधान पाठक को नोटिस

जिला न्यायालय महासमुंद के वेबसाईट पर भी अवलोकन किया जा सकता है।

रिक्त पदो पर संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित

(जिला मुख्यालय) :- जिला में इन पदों पर दिनांक 10 अगस्त 2023/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद (छ0ग0) के अंतर्गत लीगल एड डिफेंस काउसिंग सिस्टम में कार्यालय सहायक/क्लर्क रिसेप्षनिस्ट सह डाटा एण्ट्री आपरेटर (टाईपिस्ट) एवं कार्यालय भृत्य (मुंषी/अटेन्डेंट) के एक-एक पदो के संविदात्मक भर्ती हेतु दिनांक 05 सिंतबर 2023 संध्या 05ः00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। उक्त रिक्त पदो ंके लिए आवेदन केवल पंजीकृत डाक अथवा स्वीड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार किए जाएगे, अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उक्त रिक्त पदों के संबंध में अधिक जानकारी तथा आवेदन के निर्धारित प्रारूप जिला महासमुंद के वेबसाईट https://mahasamund.gov.in तथा जिला न्यायालय महासमुंद के वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in पर भी अवलोकन किया जा सकता है।

यह पड़ें =आज Collector Prabhat Malik ने समाज प्रमुखों से की चर्चा क्रियान्वयन पर

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 वी में भर्ती हेतु ऑनलाइन पंजीयन की तिथि

17 अगस्त तक बढ़ी प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024 हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 थी जिसे बढ़ा कर 17 अगस्त 2023 तक कर दी गई है।

यह वीडियो देखें=https://youtu.be/zX6onWwTjhc

शा.उच्च प्राथमिक शाला लिमगांव मे पदस्थ उच्च वर्ग शिक्षक व प्रभारी प्रधान पाठक को लम्बे समय से अनुपस्थित पर नोटिश

महासमुन्द 11 अगस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली हेमंत रमेश नंदनवार द्वारा

शासकीय प्राथमिक शाला, उच्च प्राथमिक शाला एवं हाईस्कूल लिमगांव का

आज दोपहर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण, दौरान शासकीय उच्च

प्राथमिक शाला लिमगांव मे पदस्थ उच्च वर्ग शिक्षक धनीराम चौधरी

(प्रभारी प्रधान पाठक) लम्बे समय से अनुपस्थित पाये गये। जिसे कारण बताओ

नोटिस जारी किया गया है। धनीराम चौधरी अपने स्थान पर ग्राम छिदपाली के

जितेन्द्र साहू को पढ़ाने के लिए 1 सितम्बर 2022 से रखा है जिसे वे 6500 रुपये प्रतिमाह भुगतान करता है। निरीक्षण में पाया गया कि शाला मे पदस्थ कुल 05 शिक्षक है जिसमे मौके पर 2 शिक्षक उपस्थित पाये गये। शाला की दर्ज संख्या 48 है जिसमे 31 विद्यार्थी उपस्थित पाये गये। निरीक्षण दोरान डी. एन. दीवान एवं जे. के. रावल सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली तथा संकुल प्रभारी ठण्डाराम टिकुलिया उपस्थित थे। सभी की उपस्थिति मे पंचनामा तैयार किया गया।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular