नेपाल ने UAE को मुकाबले में 1 रन से हराया,T20 वर्ल्ड कप 2026 में दर्ज जीत

इस चरण में 6 टीमें भाग ले रही हैं और इनमें से टॉप तीन टीमें अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले 20-टीमों के T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। नेपाल ने पहले भी जापान और कुवैत को हराकर ग्रुप स्टेज में अपना दबदबा बनाए रखा था।

(mns24.com Nepal beat UAE देश विदेश) :- नेपाल अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को खेले गए T20 वर्ल्ड कप 2026 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में नेपाल ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 1 रन से हराकर टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की। यह मुकाबला आखिरी गेंद तक रोमांच से भरपूर रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने 20 ओवर 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए 51 रन की पारी खेली। उनके अलावा कुशन भुर्तेल ने 28 और कप्तान रोहित पौडेल ने 22 रन का योगदान दिया। UAE के गेंदबाजों में जुहूर खान और आर्यन लखनवाल ने दो-दो विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए UAE की शुरुआत अच्छी रही।

अलीशान शराफु ने 45 गेंदों पर 58 रन बनाकर टीम को

एशिया कप 2025 सुपर-4: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला रोमांचक मोड़ पर

जीत की राह पर ला दिया, लेकिन उनके आउट होने के बाद मैच का रूख बदल गया। अंतिम ओवर में UAE को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी। गेंदबाजी की जिम्मेदारी दीपेंद्र सिंह ऐरी को सौंपी गई। तीसरी गेंद पर ध्रुव पराशर ने छक्का जड़कर मैच को पलट दिया, लेकिन अगली ही गेंद पर वे लॉन्ग-ऑन पर कैच आउट हो गए। पांचवीं गेंद पर हैदर अली रन आउट हो गए और आखिरी गेंद पर UAE को 2 रन चाहिए थे, लेकिन वे केवल एक रन ही ले सके। इस जीत के साथ नेपाल ने शानदार वापसी करते हुए टूर्नामेंट में अपने अभियान को नई दिशा दी। दीपेंद्र सिंह ऐरी को उनके निर्णायक आखिरी ओवर के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। यह जीत नेपाल क्रिकेट इतिहास के सबसे यादगार मुकाबलों में शामिल हो गई।

महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे

mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847

फेस बुक पर सर्च करें  https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd

https://mns24news.com/ https://mns24.inको गूगल पर सर्च करें

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular