म.प्र. शासन ऑन ड्यूटी वाहन हीरा तस्कर

महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर डॉ आनंद छाबड़ा के मार्गदर्शन में जिला गरियाबंद क्षेत्र में अपराधो के रोकथाम एवं अपराधों पर नियंत्रण करने

रवि मांझी द्वारा

(प्रदेश):- म.प्र. शासन ऑन ड्यूटी वाहन हीरा तस्कर छत्तीसगढ़ पुलिस के पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी के दिशा निर्देश एव पुलिस तथा अपराधियों पर लगाम कसने के लिए गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल द्वारा जिला गरियाबंद के सभी थाना प्रभारियों को त्वरित एवं निष्पक्ष कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है । जिससे जिला पुलिस बल द्वारा शराब , गांजा , हीरा एवं वन्य प्राणी के खाल के तस्करों को पकड़ने एवं इस तरह के गंभीर अपराधों की रोकथाम हेतु

यह भी पढे = पुलिस अधीक्षक द्वारा तस्करों पर कार्यवाही

से सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति टाटा इण्डिका विस्टा कार क्रमांक एमपी 08 टी 9214 से अवैध

रूप से हीरा खनिज पत्थर लेकर गरियाबंद से छुरा की ओर आ रही जिसकी सूचना थाना प्रभारी

अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई । सूचना पर गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक

महोदय भोजराम पटेल के दिशा निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर , संतोष

महतो के मार्गदर्शन तथा उपपुलिस अधीक्षक रूपेश डाण्डे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक

संतोष भुआर्य के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन कर सूचना

की तस्दीकी हेतु नाकाबंदी किया अपना नाम जितेन्द्र शर्मा पिता महेश शर्मा उम्र 37 निवासी

शिवानंद नगर खमतराई रायपुर तथा बगल शीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सैय्यद जिशान पिता

मुनाजिर हुसैन उम्र 31 साकिन रायपुर होना बताये थाना छुरा के निरीक्षक संतोष भुआर्य , सउनि श्रवण विश्वकर्मा , प्रधान

आरक्षक राघवेंद्र तोमर , आरक्षक हरिहर साहू , माधव साहू , मोहित चुरेन्द्र , सुशील पाठक ,

जयप्रकाश मिश्रा , रवि सिन्हा , दीप्तनाथ प्रधान , चुडामणी देवता , सराहनीय भूमिका रही

गिरफ्तार आरोपी :-जितेन्द्र शर्मा पिता महेश शर्मा उम्र 37 निवासी शिवानंद नगर खमतराई रायपुर ( छ0ग0): सैय्यद जिशान पिता मुनाजिर हुसैन उग्र 31 निवासी शिवानंद नगर जिला रायपुर (छ0ग0)

जप्त सम्पती : -12 नग हीरा , 1 नग टाटा इण्डिका विस्टा कार , 2 नग एण्ड्रायड मोबाईल . नकदी रकम 300 रूपयें कुल 4.60.300 / – रूपये

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular