(कांग्रेस नेता आलोक चंद्राकर ने पटियाला हाऊस पेंड्रा से बताया)
(महासमुंद):- जोगीसार की सभा में खनिज विकास निगम के अध्यक्ष मुख्यमंत्री के जोगीसार के सभा में गिरीश देवांगन हजारों लोगों के साथ रैली के रूप मे शामिल हुए कांग्रेस नेता आलोक चंद्राकर ने पटियाला हाऊस पेंड्रा से बताया कि
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की जोगीसार की सभा में खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन जी के नेतृत्व में
(यह भी पढ़े ) = मुख्यमंत्री निर्देशानुसार प्याज की उपलब्धता
शामिल हुए जिसमे प्रमुख रूप से आदरणीय रामगोपाल अग्रवाल ,यूनियन के सरंक्षक सुशील सन्नी अग्रवाल,शिव सिंह ठाकुर,आलोक चंद्राकर,राजेंद्र चंद्राकर,विश्वजीत बैहरा,नवीन सिंग,लीलाकांत पटेल,रवींद्र राजपुरोहित,अभिषेक बोरकर,सागर डोंगरे सहित हजारों साथियों के साथ रैली निकालकर शामिल हुए,,
{जीतबो मरवाही का उद्देश्य के साथ विभिन्न जगहों में जनसम्पर्क}
(महासमुंद):- मरवाही विधानसभा के ग्राम आमाडांड में सघन जनसंपर्क कर और सेमरा में मुस्लिम समाज की सभा मे शामिल हुए,
पीसीसी सचिव शिव सिंग ठाकुर,पीसीसी सचिव सन्नी अग्रवाल,हज कमेटी चेयरमैन असलम भाई ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि छग के
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने छग का विकास योजनाबद्ध तरीके से कर रगे है,गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला निर्माण से अब विकास कार्यो में गति आएगी
आप सभी अपने विधानसभा के समुचित विकास के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी के के ध्रुव को जीत का आर्शीवाद देकर विकास में सहभागी बने,कार्यक्रम में पीसीसी सचिव शिव सिंग ठाकुर, पीसीसी सचिव सन्नी अग्रवाल,हज कमेटी चेयरमैन असलम भाई, पीसीसी सच्ची नवीन सिंग,रवींद्र राजपूत,अभिषेक बोरकर एवं टीम के सदस्य उपस्थित रहे, उक्त जानकारी कांग्रेस नेता आलोक चन्द्राकर ने दिया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मरवाही उपचुनाव के साथ-साथ मध्यप्रदेश उपचुनाव के प्रचार का मोर्चा भी संभाल रहे हैं सीएम बघेल के प्रचार का दौर दूसरे दिन भी जारी है इसी कड़ी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के जैतहरी अनूपपुर भी पहुंचे वहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह के पक्ष में माहौल बनाया
इस दौरान उनकी सभा में भारी संख्या में जनसमूह दिखाई पड़ा चुनाव प्रचार के लिए जैतहरी पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी के जीत का शत प्रतिशत दावा किया, उन्होंने कहा, जनता का उत्साह बता रहा है कि मध्यप्रदेश में आगामी 10 नवम्बर को दोबारा कांग्रेस सरकार की वापसी हो रही है लोकतंत्र की जीत सुनिश्चित है सीएम भूपेश बघेल मरवाही में प्रचार करेंगे. मुख्यमंत्री बस्तीबगरा और दानीकुंडी में दो सभाएं करेंगे इस दौरान मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव भी मौजूद रहेंगे