कलेक्टर निर्देश पर अवैध उतखनन एवं परिवहन में खनिज विभाग की कार्यवाही

खनिज अधिकारी सनत साहू कुल 05 हाइवा एवम अवैध भंडारण में 01 जेसीबी मशीन जप्त सभी वाहनों को थाना तुमगांव की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया है।

अवैध परिवहन करते

(Collector instructions,Mineral जिला मुख्यालय) :- कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर अवैध उतखनन और परिवाहन पर खनिज सहित राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर अवैध उतखनन और परिवाहन पर खनिज सहित राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई

कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर

अवैध उतखनन और परिवाहन पर खनिज सहित

आबकारी की विभाग जबरदस्त कार्रवाई 800.कि.महुआ जप्त आरोपी के साथ

राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई द्वारा 21.09.2024

को औचक जांच के दौरान मुरूम का अवैध परिवहन

करते 02 हाइवा वाहन को जप्त किया गया।ग्राम

घोड़ारी में रेत का अवैध भंडारण से लोडिंग करते

एक जेसीबी मशीन को जप्त किया गया।

खनिज अधिकारी सनत साहू ने बताया कि

21.09.2024 की मध्य रात्रि में वाहनों की जांच के

दौरान ग्राम पिथौरा से रेत का अवैध परिवहन करते हाइवा वाहन तथा ग्राम बल्दाकछार ( बलौदाबाजार) की ओर से रेत लोड कर आते 02 हाइवा को जप्त किया गया। इस प्रकार अवैध परिवहन करते कुल 05 हाइवा एवम अवैध भंडारण में 01 जेसीबी मशीन जप्त किया गया।जप्त सभी वाहनों को थाना तुमगांव की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया है।

जिला प्रशासन के निर्देश पर रेत के अवैध

भंडारन एवं परिवहन के मामले में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 2 ट्रक और एक चैन माउन्टन जप्त किया गया है। तहसीलदार श्रीधर पंडा ने बताया कि कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर ग्राम बिरकोनी मे शासकीय खसरे मे भंडारन एरिया के सीमा के बाहर अवैध तरीके से रेत का भंडारन किया गया था। मौके पर परिवहन करते 2 ट्रक पकड़ी गई है।

जिसे तुमगांव थाना मे सुपुर्द किया गया है।

साथ ही एक चैन माउन्टन भी मौके पर पकड़ा गया। जिसे मौके पर ही सील किया गया है। आज शाम को हुई कार्रवाई में राजस्व और पुलिस की टीम ने छापा मार कार्रवाई की है। अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग के सुपुर्द किया जा रहा है। उल्लेखनीय है की गत दिवस जिले के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल ने समीक्षा बैठक के दौरान अवैध रेत उत्खनन और भंडारण पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी,महासमुंद उमेश साहू ने रेत के अवैध भंडारण के निरीक्षण के लिए राजस्व निरीक्षकों के नेतृत्व में पटवारी की टीम गठित कर रिर्पोट देने के निर्देश दिए थे। कारवाई के दौरान राजस्व टीम प्रभारी तहसीलदार श्रीधर पण्डा, नायब तहसीलदार , मोहित अमिला, टी आई शरद दुबे सहित पटवारी और खनिज विभाग की टीम मौजूद थे।

महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे

mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847

/ mns24news.com/ को गूगल पर सर्च करें

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular