कोविड का टीका अब शासकीय सेवको को

शासकीय सेवक बारी आने पर कोविड 19 का टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराएं, अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई-कलेक्टर मौर्य

{धमतरी}:- कोविड का टीका शासकीय सेवक की बारी कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने आज समय सीमा की बैठक में साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि कोई भी शासकीय सेवक अगर बारी आने पर कोविड 19 का टीकाकरण नहीं कराता है, कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी को चिकित्सीय कारणों से छूट चाहिए, तो पीजी स्तर के डॉक्टर से प्रमाण पत्र लेकर प्रस्तुत करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी को संकल्प लेने कहा कि अगले दो माह में जिले के 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 45 से 59 वर्ष के को-मोर्बिड लोगों का कोविड 19 का टीकाकरण पूरा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े = खाद्य पदार्थ शासकीय विभागों द्वारा क्रय

इसके लिए लोगों को अधिक से अधिक पंजीयन कराने के जागरूक करने पर जोर दिया। ज्ञात

हो कि जिले में अगले दो माह में एक लाख को-मोर्बिड और 60 साल अधिक आयु के लोगों को

कोविड 19 का टीका लगाने का लक्ष्य मिला है। इसके साथ ही लोगों को कोविड 19 के टीकाकरण

के संबंध में अधिक से अधिक जागरूक करने पर कलेक्टर ने बैठक में बल दिया है, जिससे कि आने

वाले समय में आम लोगों के लिए जब कोविड 19 का टीका आएगा, तो जिलेवासी स्वयं आगे बढ़कर

टीकाकरण कराने आएं। इसके साथ ही कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिला स्तरीय जनचौपाल शिविर में अधिकारी गंभीरता से लोगों के आवेदनों को यथासंभव निराकृत करने की कोशिश करें। गौरतलब है कि पहला जिला स्तरीय जनचौपाल शिविर नगरी के वनांचल घठुला में आगामी छः मार्च को रखा गया है। बैठक में कलेक्टर ने नए शिक्षा सत्र के लिए जिला शिक्षा अधिकारी और आदिवासी विकास विभाग को शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए पहले से रूपरेखा तैयार करने पर जोर दिया है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular