कोविड-19 वैश्विक महामारी शासन विभाग द्वारा

कोण्डागांव में, 300 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर की स्थापना आदर्श स्कूल छात्रावास फरसगांव में तथा 150 बिस्तरों का प्रबंध डाईट भवन में किया गया है।

(प्रदेश):- कोविड-19 वैश्विक महामारी का संक्रमण देश में बढ़ रहा ऐसे में कोण्डागांव जिला

इसके रोकथाम एवं उपचार हेतु ‘पायलेट‘ प्रोजेक्ट के रूप में कार्य कर रहें इसके अंतर्गत है।

छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों अनुसार

जिले में http://डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल एवं कोविड केयर सेंटर्स का निर्माण किया गया जहां पर कोविड-19 पाॅजिटिव मरीजों का उपचार निरंतर चिकित्सकों की निगरानी में किया जा रहा इसके लिए जिला में 100 बिस्तरों के हाॅस्पिटल को बनाया गया है, जिसमें 06 सितम्बर तक 44 कोविड-19 के सक्रिय मरीजों का उपचार किया जा रहा था एवं 66 बिस्तर रिक्त थे। इसके अतिरिक्त जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर 570 बिस्तर का कोविड केयर स्थापित किया गया है, जो वर्तमान में रिक्त है।

इसे भी पढ़ें – कोविड-19 बढ़ते मामले इलाज निजी अस्पतालों में

जिले में निर्मित 570 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर के अंतर्गत 120 बिस्तर का

कोविड केयर सेंटर सामुदायिक भवन कोण्डागांव में, 300 बिस्तर के

कोविड केयर सेंटर की स्थापना आदर्श स्कूल छात्रावास फरसगांव में तथा 150 बिस्तरों का

प्रबंध डाईट भवन में किया गया है। कोविड केयर सेंटर्स का निर्माण

कोविड-19 के ऐसे लक्षण रहित मरीजों के लिए किया गया है, जिन्हें राज्य शासन द्वारा जारी होम आईसोलेशन के नियमों के तहत् घर पर आईसोलेट नहीं किया जा सकता अथवा वे जो होम आईसोलेशन के दिशा-निर्देशों के अनुसार घर पर आवश्यक प्रबंध कराने में असमर्थ हैं।

(महासमुंद कोविड-19 के ताजा केसों की पुष्टि)

शहर सहित पूरे जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।रविवार को जिले में रिकार्ड 125 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे। रायपुर रोड स्थिति मुख्य ब्रांच स्टेट बैंक मैनेजर सहित करीब 15 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। महासमुंद कलेक्टोरेट रोड में स्थित स्टेट बैंक मैनेजर कोराना से संक्रमित हो गए हैं। 3 पॉसिटिव मरीज सामने आए हैं।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular