(प्रदेश):- कोविड -19 की समय पर जांच हो जाने से मरीज के स्वस्थ होने की संभावना बढ़ जाती राज्य शासन ने इसे ध्यान में रखकर निजी चिकित्सालयों और निजी लैब में आर टी पी सी आर/टूनाट/एंटीजन जांच की पात्रता के संबंध में नए निर्देश निर्धारित किए इसके अनुसार एंटीजन जांच सभी निजी लैब जो नेशनल एक्रेटिशेन बोर्ड ऑफ हास्पिटल एंड हेल्थ केयर एन ए बी एल से मान्यता प्राप्त हों, कर सकते।
इसके अलावा ऐसे नर्सिंग होम एक्ट http://एंटीजन छत्तीसगढ़ के तहत
रजिस्टर्ड संस्थाएं भी यह टेस्ट करने के लिए पात्र हैं। टूनाट टेस्ट के लिए है।
एन ए बी एल मान्यता एवं नर्सिंग होम एक्ट छत्तीसगढ़ के तहत मान्यता हो।
आर टी पी सी आर टेस्ट के लिए आई सी एम आर द्वारा मान्यता, एन ए बी एल से रीयल टाइम आर टी पी सी आर के लिए मान्यता और नर्सिंग होम एक्ट
छत्तीसगढ़ के तहत मान्यता प्राप्त संस्थाएं इसके लिए पात्र हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में 16 सितंबर को निर्देश जारी किए हैं
योग्यता होने पर इच्छुक लैब, जांच की अनुमति जिले के मुख्य
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- कोविड-19 वैश्विक महामारी शासन विभाग द्वारा
(कोविड 19 के मरीजों को आपातकालीन सेवाओं के लिए जिला प्रशासन रायपुर आपातकालीन सहायता केन्द्र)
के टेलीफोन नम्बर- 0771-2445785, होम आइसोलेशन सहायता हेतु 75661-00283 और दक्ष कमांड सेन्टर(आपातकालीन सहायता केन्द्र) 0771-4320202 पर सम्पर्क किया जा सकता है।इसी तरह होम मरीजों को आपात स्थिति में अस्पताल पहुंचाने एम्बुलेंस व्यवस्था के लिए 6 बजे से शाम 6 बजे तक ए.ओ.लारी, उप संचालक के मोबाईल नम्बर 94063-46840 और डी.के.सिंह, उप संचालक मत्स्य पालन के मोबाइल नम्बर 88397-78979, शाम 6 बजे से प्रातः 6 बजे तक हरिकृष्ण जोशी, परियोजना अधिकारी के मोबाइल नम्बर 95255-43148 एवं एस. जोसेफ, सहायक परियोजना अधिकारी 98261-23957 पर सम्पर्क किया जा सकता है।