(Karur rally accident mns24.com देश) :- करूर रैली चेन्नै, 28 सितंबर तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार को एक रैली के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 36 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 58 से अधिक लोग घायल हो गए। यह रैली तमिलगा वेट्री कज़गम (टीवीके) के प्रमुख और प्रसिद्ध अभिनेता-राजनेता थलपति विजय की अगुवाई में आयोजित की गई थी। रैली में हजारों की भीड़ उमड़ी थी। बताया जा रहा है कि जैसे ही विजय मंच पर पहुंचे, भीड़ बेकाबू हो गई। सीमित स्थान में भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी के कारण अचानक भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। मौके पर मची अफरा-तफरी में कई लोग जमीन पर गिर पड़े और कुछ लोग कुचले गए।
घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया,
जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय
बम धमाके में ६ बच्चों की मौत
प्रशासन और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किए हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और इसकी उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है, जबकि घायलों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। टीवीके प्रमुख विजय ने भी हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि वह इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बेहद व्यथित हैं और पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों से संयम बरतने की अपील की है। यह हादसा राज्य की राजनीति और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े करता है, खासकर जब आयोजनों में भारी भीड़ उमड़ती है और पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं की जातीं।
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे
mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847
फेस बुक पर सर्च करें https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd
https://mns24news.com/ https://mns24.inको गूगल पर सर्च करें







