जिले में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का आबंटन किया जाना है देखें यहाँ

महासमुंद : शासकीय उचित मूल्य की दुकान आबंटन के सम्बन्ध में दावा आपत्ति 14 मार्च तक सूचना बोर्ड और जनपद पंचायत पिथौरा के सूचना बोर्ड में चस्पा की गई है।

(जिला मुख्यालय):- जिले में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का आबंटन किया जाना है देखें यहाँ छतीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की नियमों के तहत कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा)जिला महासमुंद के अंतर्गत विकासखंड पिथौरा में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के नवीन आबंटन के लिए 27 ग्राम पंचायतो इनमें डोंगरीपाली, खेडीगाँव नयापाराकला, दुरगपाली, अमलीडीह, मेमरा, धनोरा, कुम्हारीमुड़ा, परसदा, नवागांवखुर्द, बिराजपाली, डोंगरीपाली, अठारहगुढी, राजासवैया, खैरा,

यह भी पड़ें =जिले में बदले प्रभार डिप्टी कलेक्टरों के देखें

लक्ष्मीपुर, जंघोरा, बरतुंगा, डोडरकसा, मोहगांव, कंचनपुर, रिखादादर, चारभाठा, देवलगढ़, बरनईदादर

यह वीडियो भी देखें= https://youtu.be/mnafsHVf7OE

भकुंदा, पिरदा, बामडाडीह के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

जिसमें से सभी 27 ग्राम पंचायतों के लिए आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जाँच हेतु

गठित समिति के द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों की जाँच की गई है। समिति के द्वारा

प्रस्तावित की गई संस्थाओं को शासकीय उचित मूल्य की दुकान का नवीन आबंटन

किया जाना है। उक्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान आबंटन के सम्बन्ध में यदि

किसी संस्था / समूह को किसी प्रकार की दावा आपत्ति हो तो वे 14 मार्च तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पिथौरा में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा और इस चयन को अंतिम माना जायेगा। समिति के द्वारा अनुसंशित/प्रस्तावित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की सूची कार्यालय के सूचना बोर्ड और जनपद पंचायत पिथौरा के सूचना बोर्ड में चस्पा है।

(महासमुंद सामान्य सभा की बैठक 15 मार्च को)

(महासमुंद):- जिला पंचायत महासमुंद के सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में मंगलवार 15 मार्च को जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। सामान्य सभा की बैठक दोपहर 02ः00 बजे से होगी। बैठक में शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, क्रेडा विभाग, कृषि विभाग सहित एवं अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। जानकारी के साथ उपस्थित होना

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular