जिले में संक्रमण खतरा आदेश की अनदेखी

सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने के निर्देश दिए है। महासमुंद से 07-07 कोरोना संक्रमित पाए गए।

(जिला मुख्यालय) :-  जिले में संक्रमण खतरा आदेश की अनदेखी सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने के निर्देश दिए है। इसी कड़ी में महासमुंद शहर में इस आदेश की अनदेखी करते हुए पब्लिक सुरक्षा इंतजाम के बिना नजर आ रही है। देखिए आज सुबह शहर के 4 जगहों के दृश्य आज हमारा जिले में भले ही 4% से कम है इसका अर्थ कतई नहीं हमारे शहर में संक्रमण नहीं हो सकता कल ही रात के जिले में 7 नए केस सामने आय हैं।

यह खबर भी पढ़ें = इन जिलों पर लॉकडाउन के निर्देश जारी

कम से कम बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सबसे पहले प्राइमरी एवं मिडिल के स्कूलों को बंद करना चाहिए

पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए ऑनलाइन की कक्षाएं प्रारंभ करना चाहिए हमारे शहर में ऐसे विद्यालय भी

यह वीडियो भी देखें = https://youtu.be/9lNB-aq5auA

हैं जो ऑफलाइन अर्धवार्षिक परीक्षा लेने की तैयारी कर रहे हैं। उन विद्यालयों को निर्देशित किया जाए कि वे

परीक्षा ऑनलाइन लें छत्तीसगढ़ में आज 35 हजार 705 सैम्पलों जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी

जिले में संक्रमण खतरा आदेश की अनदेखी
Ignoring the infection threat order in the district

दर 2.97 प्रतिशत आज 04 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 2.97 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 35 हजार 705 सैंपलों की जांच प्रदेश के 03 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं 12 जिलें में 01 से 10 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए प्रदेश में आज 04 जनवरी को 03 जिलों बेमेतरा, कोण्डागांव एवं नारायणपुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। दंतेवाड़ा से 01, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बस्तर एवं कांकेर से 02-02, बालोद एवं गरियाबंद से 03-03, गौरेला पेंड्रा – मरवाही से 04, धमतरी एवं मुंगेली से 05-05, कबीरधाम एवं महासमुंद से 07-07 कोरोना संक्रमित पाए गए

न्यूज़ के लिए mnsnews.msmd@gmail.com Contact no 9425205847

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular