(दिव्यांग एवं वृद्ध सैलानियों की सुविधा के लिए व्हील चेयर की सुविधा)
(जिला मुख्यालय):- जिले में सैलानियों के लिए विशेष सुविधाएं महासमुंद के कोडार जलाशय में बोटिंग सुविधा के साथ टेंटिंग शुरू हुए अभी एक माह ही बीता । इस वन चेतना केन्द्र कुहरी, इको पर्यटन कोडार जलाशय में विभिन्न विभागों के द्वारा सैलानियों के सुख सुविधा के लिए अपने-अपने स्तर से विभिन्न सामग्रियां मुहैया करायी जा रही है। कलेक्टर डोमन सिंह ने विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को वन चेतना केन्द्र में सैलानियों की और ज्यादा सुविधा के लिए अपने-अपने स्तर पर उनकी जरूरत के हिसाब से सामग्रियां प्रदान करने हेतु निर्देशित किया था।
यह समाचार भी पढ़ें= देश में घरेलू और विदेशी निवेशों को बढ़ावा
कलेक्टर के निर्देश और सैलानियों की सुविधा के लिए हर विभाग अपने तरीके से जुटा हुआ । आज समाज कल्याण विभाग
द्वारा दिव्यांग एवं वृद्ध सैलानियों की सुविधा के लिए व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध गई । वहीं इससे पहले खेल
विभाग द्वारा खेल सामग्री प्रदान की गई है। कृषि विभाग द्वारा एलईडी लाईट,ट्यूूब लाईट एवं बैटरी स्प्रेयर की सुविधा प्रदान
करायी गई है। पीएचई द्वारा शुद्ध पेयजल हेतु बोर खनन कराया गया है।
मालूम हो कि इको पर्यटन केन्द्र में 39 लाख की लागत से काम कराया गया है। कोडार जलाशय में नौका विहार लिए
बोटिंग की सुविधा सैलानियों को उपलब्ध है। वही कम दाम पर टेंटिंग में
ठहरने के इंतजाम भी किए है। फिलहाल चार
टेंटिंग लगाए गए है। उन्होंने बताया कि टूरिस्ट और बच्चों के लिए क्रिकेट
, वॉलीबॉल, कैरम, शतरंज के साथ ही निशानेबाजी
की सुविधा भी इस इको पर्यटन केन्द्र में उपलब्ध है। बीते 25 नवम्बर
को संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चंद्राकर ने
इसका लोकार्पण किया था। जलाशय में बोटिंग की सुविधा के साथ ही
कम दाम में टेंटिंग मे ठहरने के इंतजाम भी किए गए है।