(जिला मुख्यालय):- जिले के फुटकर एवम थोक खाद्य व्यापारियों का पंजीकरण कराना अनिवार्य देखें यहाँ खाद्य व्यापारियों को खाद्य व्यापार करने के लिये अनुज्ञप्ति या पंजीकरण कराना अनिवार्य महासमुंद खाद्य अनुज्ञप्ति व पंजीयन हेतु खाद्य एवं औषधि प्रशासन महासमुंद द्वारा ज़िले के विकासखंडों में सोमवार 21 मार्च से 25 मार्च तक अलग-अलग तारीख़ों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
सोमवार 21 मार्च को नगर पालिका परिषद के पुराना पुरानाकार्यालय परिसर में को आयोजित है।
यह भी पड़ें =जिले में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का आबंटन किया जाना है देखें यहाँ
पिथौरा में मंगलवार 22 मार्च को बेडमिंटन हॉल खेल परिसर में, गुरुवार
24 मार्च को सरायपाली नगरपालिका टाउन हॉल झिलमिला में
यह वीडियो देखें =https://youtu.be/mnafsHVf7OE
होगा। वही शुक्रवार 25 मार्च को बसना की कृषि मंडी के हॉल में
आयोजित होगा। इच्छुक किराना के समस्त थोक फुटकर व्यापारी घाट
गुपचुप व अन्य तैला बाल सब्जी फल, होटल रेस्टोरेट बाबा कँटीन
विभिन्न खाद्य विनिर्माता राइस मिल, रेडी टू ईट, मध्यान्ह भोजन, पीडीएस
के राशन दुकान, मेडिकल दुकान संचालकशिविर में आकर अपना
पंजीयन करा सकते है। शिविर का आयोजन उक्त तारीख़ों में कार्यालयीन
समय सुबह 10 बजे से शाम 5. बजे तक आयोजित होगा। संबंधित दस्तावेज
(बिजली बिल या विकय विलेख या किरायानामा या सहमती पत्र) की आवश्यकता होगी।
(महासमुन्द जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में ग्लूकोमा स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया)
(जिला मुख्यालय):-राष्ट्रीय अंधत्व कार्यक्रम के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में 06 से 12 मार्च तक मनाया गया। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.आर.बंजारे के मार्गदर्शन एवं अंधत्व निवारण के नोडल अधिकारी डॉ. मंजूषा चन्द्रसेन द्वारा नागरिकों को आँखों की बीमारी ग्लूकोमा की जिसमें 40 वर्ष से अधिक उम्र के 4773 व्यक्तियों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया तथा 523 व्यक्तियों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया।