जेईई मेंस 2025 का रिजल्ट 24 छात्रों को मिला 100 परसेंटाइल, किस राज्य के

100 पर्सेंटाइल का परफेक्ट स्कोर मिला है। जबकि 2024 मे यह कामयाबी हासिल करने वाले 56 कैंडिडेट्स थे। 2023 में 43, 2022 में 24 कैडिडेट्स को 100 एनटीए स्कोर मिला था।

(JEE Mains 2025 result देश) :- जेईई मेंस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेंस 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें कुल 24 छात्रों ने परफेक्ट 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया है। इस बार भी राजस्थान के छात्रों का प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा है। राज्य के 7 कैंडिडेट्स ने 100 एनटीए स्कोर प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया है।

अन्य राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और

तेलंगाना से 3-3 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है।

मुंबई में 90 साल पुराने जैन मंदिर पर चला बुलडोजर, जैन समाज में रोष

वहीं दिल्ली, गुजरात और पश्चिम बंगाल से 2-2 छात्रों ने

टॉप स्कोर किया। कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से 1-1 छात्र को परफेक्ट स्कोर मिला है। खास बात यह है कि इस बार दो महिला उम्मीदवारों ने भी 100 परसेंटाइल हासिल कर टॉप स्कोरर्स की लिस्ट में जगह बनाई है, जो महिला अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणास्पद उपलब्धि है। छतीसगढ़ राज्य से भी 1 बच्चे का चयन हुआ है जेईई मेंस 2025 के रिजल्ट सूचि में उसका नाम सुविग्य देवांगन बताया जा रहा यह रेंक उसे प्राप्त हुआ है 99.990837

जेईई मेंस 2025 के रिजल्ट में इस बार जनरल कैटिगरी की

कटऑफ में मामूली गिरावट देखने को मिली है। इससे अधिक छात्रों को जेईई एडवांस्ड में बैठने का अवसर मिलेगा। इस बार जेईई एडवांस्ड के लिए कुल 2,50,236 छात्रों ने क्वालिफाई किया है। यह संख्या पिछले वर्ष के 2,50,284 छात्रों के मुकाबले थोड़ी कम है, लेकिन प्रतियोगिता का स्तर अभी भी काफी ऊंचा रहेगा।जेईई एडवांस्ड 2025 अब इन योग्य छात्रों के लिए अगला पड़ाव है, जहां भारत के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। परिणाम से उत्साहित छात्र अब आगामी परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं।

महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे

mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847

फेस बुक पर सर्च करें  https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd

https://mns24news.com/ को गूगल पर सर्च करें

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular