जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश सरायपाली

महासमुन्द जिला महासमुंद में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली की कक्षा 6 (सत्र 2021-22) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ

नवम्बर 2020

(महासमुन्द):- जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली की कक्षा 6 जिला महासमुंद में भारत सरकार शिक्षा विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में कक्षा छठवीं (शिक्षा सत्र 2021-22 ) में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के माध्यम से प्रवेश हेतु  ऑनलाइन आवेदन करने के प्रक्रिया दिनांक 22 अक्टूबर 2020 से प्रारंभ हो चुका है। जिले में किसी भी शासकीय या मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा पांचवी में अध्ययनरत  छात्र छात्राएं  दिनांक 15 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी जो आवेदन करते समय वेबसाईट पर अपलोड किए जाएँगे

यह भी पढ़े = जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृषि बिल पर

महासमुन्द जिला महासमुंद में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली की कक्षा 6 (सत्र 2021-22) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ

1 ऑनलाइन आवेदन प्रमाण पत्र जो कि आवेदक एवं परिजन के हस्ताक्षर  से प्रमाणित होना अनिवार्य है (प्रमाण पत्र की प्रारूप आवेदन करते समय साइट से ही डाउनलोड किया जा सकता है)

2. आवेदक की फोटो

 3.आवेदक के हस्ताक्षर 

4. पालक के हस्ताक्षर

आवश्यक योग्यताएँ आवेदक वर्तमान सत्र 2020 -21 में जिले की किसी भी सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए। आवेदक की जन्म तिथि 01-05-2008 से 30-04-2012 (दोनों तिथियाँ भी शामिल) के बीच होना चाहिए।

*आवेदन की अंतिम तिथि*- 15-12-2020

*परीक्षा की तिथि*- 10-04-2021 समय 11:30 AM

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें

या नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर  जाए

आवश्यक योग्यताएँ आवेदक वर्तमान सत्र 2020 -21 में जिले की किसी भी सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए। आवेदक की जन्म तिथि 01-05-2008 से 30-04-2012 (दोनों तिथियाँ भी शामिल) के बीच होना चाहिए।

अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली परीक्षा प्रभारी बी आर पटेल (मोब- 8319595289से भी संपर्क कर सकते हैं।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular