(छत्तीसगढ़):- इस विद्यालय के 12 छात्र,छात्राएं मेडिकल प्रवेश अखिल भारतीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) 2021 में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। के 12 छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफलल 11 विद्यार्थी एमबीबीएस और एक विद्यार्थी का चयन बीडीएस (डेंटल) के लिए हुआ है। कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा के 5 विद्यार्थी पीयूषा वेक और रमशिल्ला बेक का चयन रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल कॉलेज, इंदू कोडोपी और पद्मा माडे का चयन छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर, साल्वम पाले शासकीय डेंटल कॉलेज रायपुर में हुआ है। विद्यालय तरेगांव जंगल
या भी पढ़ें=जिले में खाद्य नागरिक के पदों में भर्ती परीक्षा
जिला कबीरधाम के दो छात्र- रघुनंदन धुर्वे का चयन शासकीय
मेडिकल कॉलेज बिलासपुर और दिग्विजय सिंह मसराम का चयन
शासकीय मेडिकल कॉलेज कांकेर में हुआ है।विद्यालय छोटे मुड़पार
जिला रायगढ़ के दो छात्र त्रिभुवन और पारसमणि राठिया का चयन
शासकीय मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में है। हुआ है।
शिवप्रसाद नगर जिला-सूरजपुर के 2 छात्र -कुमार और
सत्यनारायण सिंह का चयन मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव
के लिए हुआ है।विद्यालय करपावण्ड जिला बस्तर के छात्र हैं।
सुखराम मंडावी का चयनभी मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव हुवा
यह विद्यालय कक्षा 5वीं से 12वीं तक संचालित किए जा रहे हैं। प्रदेश में वर्तमान में 10 कन्या, 6 बालक और 55 संयुक्त विद्यालय सहित कुल 71 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। कक्षा 6वीं से 12वीं तक 60 सीटर प्रति कक्षा के मान से प्रत्येक विद्यालय में 420 प्रवेश वर्ष 2021-22 में 4 नये इस विद्यालयों के लिए प्रस्ताव भारत सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया था। रायगढ़ जिले के विकासखण्ड लैलुंगा, सरगुजा जिले के विकासखण्ड लुण्ड्रा में आगामी शैक्षणिक सत्र 2022-23 से विद्यालय संचालन की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इस प्रकार शिक्षा सत्र 2022-23 से प्रदेश में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की संख्या बढ़कर 73 हो जाएगी।