(जिला मुख्यालय) :- महासमुंद रेलवे स्टेशन बस स्टैंड परिसर में सघन जांच अचारसंहिता के चलते आज दिनांक 22/03/2024 को रेलवे स्टेशन महासमुंद तथा गुरुघासीदास बस स्टैंड, नगरपालिका परिषद परिसर में सघन जांच कार्यवाही की गई। बस स्टैंड परिसर, महासमुंद में सराइपाली रायपुर बागबाहरा ओडिशा की ओर जाने वाले बसों की सघन जांच की गई, यात्रियों की, बैग, लगेज, बसों के डिक्की एवम सम्पूर्ण बस स्टैंड परिसर की जांच आबकारी विभाग महासमुंद की टीम द्वारा की गई।जांच का अधिकारिक बयान के अनुसार, सुरक्षा बलों ने महासमुंद रेलवे स्टेशन बस स्टैंड क्षेत्र की गहन जांच की है। उन्होंने इस क्षेत्र में चुनाव से संबंधित
किसी भी गतिविधि को संज्ञान में लेते हुए सख्ती से देखा है।
लोकसभा चुनाव के पहले सी.एम.ओ ने कर्मचारीयों की ली समीक्षा बैठक
रेलवे स्टेशन महासमुंद में यात्री ट्रेनों की एवम परिसर की सघन
जांच कार्यवाही आबकारी टीम महासमुंद एवम रिज़र्व पुलिस बल
की संयुक्त टीम द्धारा की गई। उक्त जांच कार्यवाही में किसी भी
प्रकार की अनियमितता नही पाई गई।आगामी लोकसभा चुनाव तथा
अचारसंहिता को दृष्टिगत रखते हुए, आगामी दिवसों में सतत् जांच
महासमुंद रेलवे स्टेशन बस स्टैंड क्षेत्र में चुनाव अचारसंहिता के प्रावधानों के
अनुसार सघन जांच की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य चुनावी अवधियों के दौरान धार्मिक और सामाजिक असमानता, विभाजन या भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों का संवेदनशीलता से सम्बद्ध होना है। हेतु रिज़र्व पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित किया गया। उक्त जांच कार्यवाही में आबकारी टीम से सहायक जिला आबकारी अधिकारी दीपक कुमार ठाकुर, आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार वर्मा, विकास बढेंद्र, आबकारी आरक्षक देवेश मांझी, संजय तिवारी, रिज़र्व पुलिस बल से एएसआई डी. मोहन राव, आरक्षक सौरभ सिंह, तोसिम उपस्थित रहे। लोकसभा निर्वाचन के मद्देनज़र बस स्टैंड /रेलवे स्टेशन महासमुंद में आबकारी विभाग महासमुँद द्वारा आकस्मिक रूप से संयुक्त जाँच कार्रवाई की गई महासमुंद रेलवे स्टेशन बस स्टैंड क्षेत्र में सघन जांच की जा रही है ताकि चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्षता और न्याय के साथ संपन्न किया जा सके।