लापरवाही बरतने वाले कानूनगो को निर्देश

लापरवाही बरतने वाले कानूनगो, पटवारी, रीडर, बाबू पर करें कार्यवाही-कलेक्टर : अनावश्यक फाईल को दबाकर न रखने के दिये सख्त निर्देश

(जशपुरनगर):- लापरवाही बरतने वाले कानूनगोइ को निर्देश कलेक्टर ने विवादित नामातंरण, सीमांकन, बटाकंन और आवेदन के निकराकरण के धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी एसडीएम को कड़ी हिदायत देते हुए अपने राजस्व से संबंधित आवेदनों का समय-सीमा में निकराकरण करने के निर्देश दिये हैं उन्होंने कहा कि अपने अधीनस्थ

यह भी पढे = कलेक्टर ने कोविड वैक्सीन का अवलोकन किया

नायब तहसीलदार, कानूनगो, रीडर, पटवारी को निर्देशित करें कि राजस्व से संबंधित आवेदन

प्रतिवेदन को समय पर संबंधित अधिकारी के पास प्रस्तुत करें, ताकि राजस्व संबंधित लंबित प्रकरण

निराकरण समय पर हो सके। उन्होंने कहा कि अपने विभाग के कानूनगो, बाबू रीडर अनावश्यक

फाईल को दबा के न रखते हैं। इसका विशेष ध्यान रखें और छोटे-छोटे काम के लिए लोगो

अनावश्यक घुमाने की शिकायत मिलती है तो संबंधित बाबू नोटिस देकर तत्काल कार्यवाही करें

और लापरवाही बरतनेे वाले रीडर, कानूनगो और बाबू का टेबल भी बदलने के निर्देश दिये हैं।

कलेक्टर ने कहा कि पटवारी अपने मुख्यालय में नहीं रहते हैं और अपने कार्य पर लापरवाही बरत्ते हैं

तो कार्यवाही करने के सख्त निर्देश भी दिये कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नही चेलगी। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने बगीचा एसडीएम

से कम आवेदन के संबंध में जवाब तलब किया और लंबित आवेदनों का निकराकरण भी गंभीरता से

करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने समीक्षा के दौरान कहा कि 3 साल वाले लंबित आवेदनों का भी

समय-सीमा में निकरारण करें और पैरोल से संबंधित जो आवेदन आये हैं उनका प्रतिवदेन के आधार

पर निकराकरण करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि अपने अधीनस्थ नायब तहसीलदार,तहसीलदार और पटवारियों पर निगरानी रखें और उनके कार्यो का भी मूल्यांकन करते रहें, ताकि समय-सीमा पर राजस्व संबंधित आवेदनों की स्थिति की जानकारी मिलती रहें। उन्होनें जाति प्रमाण-पत्र बनाने के अभियान को भी पूर्ण करने के लिए कहा गया है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular