शा. कर्मचारियों को वेतन वृद्धि तथा एरियर्स

शासकीय कर्मचारियों को जनवरी माह में ही मिलेगा वार्षिक वेतन वृद्धि तथा एरियर्स का लाभ

(छत्तीसगढ़):- छत्तीसगढ़ के शासकीय-अधिकारी एवं कर्मचारियों को नये साल जनवरी माह में ही वार्षिक वेतन वृद्धि तथा एरियर्स का भुगतान किया जाएगा। राज्य शासन के वित्त विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि राज्य शासन द्वारा शासकीय कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि नही रोकी गई है, तथा इसका भुगतान जनवरी माह से किया जाना प्रारंभ हो गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुमोदन के पश्चात वित्त विभाग द्वारा राज्य शासन के समस्त विभागों को शासकीय-अधिकारी एवं कर्मचारियों को 1 जुलाई 2020 को देय वार्षिक वेतन वृद्धि जुलाई 2020 से ही स्वीकृत करते हुए इसका भुगतान जनवरी 2021 के नियमित वेतन से किए जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। साथ ही 1 जुलाई 2020 से 31 दिसम्बर 2020 तक की देय एरियर्स राशि का भुगतान जनवरी 2021 में किया जाएगा।

यह भी पढे = माननीय मुख्यमंत्री का आदेश नहीं कटेगा वेतन राज्य के कर्मचारियों का

इसी प्रकार 1 जनवरी 2021 को देय वार्षिक वेतन वृद्धि जनवरी 2021 में स्वीकृत करते हुए भुगतान जुलाई 2021 के नियमित वेतन से किया जाएगा तथा 1 जनवरी 2021 से 30 जून 2021 तक की देय एरियर्स राशि का भुगतान जुलाई 2021 में किया जाएगा। गौरतलब है कि इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा समस्त विभागों को 1 जुलाई 2020 एवं 1 जनवरी 2021 की वार्षिक वेतन वृद्धि 1 जुलाई 2020 एवं 1 जनवरी 2021 में ही स्वीकृत कर वेतन वृद्धि प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए थे। वित्त विभाग द्वारा भुगतान प्रक्रिया के संबंध में 3 जुलाई 2020 को दिशा-निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत वित्त विभाग द्वारा केवल देय वार्षिक वेतन वृद्धि को विलंबित रखने को कहा गया था।  

{मेडिकल बोर्ड ने दिव्यांगों को चिकित्सा प्रमाण पत्र किया जारी}

समाज कल्याण विभाग के उप-संचालक संगीता सिंह ने बताया कि बुधवार 06 जनवरी को दीनदयाल दिव्यांगजन पुनर्वास कार्यक्रम के तहत् जिला चिकित्सालय महासमुन्द में मेडिकल बोर्ड के समक्ष दिव्यांगजन प्रमाणीकरण, नवीनीकरण एवं कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय करने के लिए फाॅर्म संकलने करने तथा दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र के लिए शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जिसमें कुल 36 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया।

इनमें अस्थिबाधित 21, श्रवणबाधित 05, मानसिक 04, दृष्टिबाधित 05 तथा सिकल सेल के 01 पंजीकृत हुए। इसके अलावा प्रमाणीकरण 13, नवीनीकरण 10 इस प्रकार कुल 23 दिव्यांगजनों का मेडिकल प्रमाण पत्र जारी किया गया। ट्रायसायकल के दो प्रकरण एवं रेल पास के लिए 01 आवेदन तथा 23 दिव्यांगजनों से यू.डी.आई.डी. कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त हुआ।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular