चक्रवात ‘मोंथा’ का असर: यूपी-बिहार में भारी बारिश छत्तीसगढ़ में भी चेतावनी

भारत में मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात ‘मोंथा’ का सबसे ज्यादा प्रभाव यूपी, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा। बिहार के पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया, पूर्णिया, दरभंगा सहित 50 से अधिक जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी से अति भारी बारिश

(mns24.com Cyclone ‘Montha’ देश प्रदेश) :- चक्रवात बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव अब भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ में तब्दील हो गया है। इसका असर उत्तर भारत के कई राज्यों में दिखने लगा है। मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि अगले 72 घंटों के दौरान बिहार और उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। बिहार में पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया, पूर्णिया,दरभंगा, सीवान और मधुबनी सहित कई जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और जरूरत न होने पर घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

लगातार बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव और

यातायात बाधित होने की आशंका है। वहीं उत्तर प्रदेश में

आंध्र तट की ओर बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’, अगले 48 घंटे में कहर

वाराणसी, गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़, और देवरिया जिलों में

भीमूसलाधार बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है।

छत्तीसगढ़ में भी इसका प्रभाव दिखने लगा है। अगले 48 घंटों के भीतर राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। विशेष रूप से बस्तर और रायपुर संभाग के जिलों में अगले 3 से 4 दिनों तक लगातार बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, चक्रवात के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली गिरने और तेज हवाओं के चलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने सभी राज्यों के प्रशासन को सतर्क रहने और राहत-बचाव दलों को तैयार रखने के निर्देश दिए हैं ताकि आपदा की स्थिति में तत्काल सहायता पहुंचाई जा सके। अनावश्यक यात्रा से बचे

महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे

mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847

फेस बुक पर सर्च करें  https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd

https://mns24news.com/ https://mns24.inको गूगल पर सर्च करें

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular