(गरियाबंद):- हेल्पर आया अटेन्डेट की अस्थायी नियुक्ति भारत शासन की महत्वाकांक्षी योजना समावेशी शिक्षा में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु गरियाबंद जिले के पांचों विकासखण्ड में संसाधन स्त्रोत केन्द्रों की स्थापना की गई है। इन केन्द्रों में हेल्पर/आया/अटेन्डेन्ट की अस्थायी नियुक्ति 06 माह के लिए तथा थैरेपिस्ट (फिजियो/स्पीच थैरेपिस्ट) पद पर 05 माह के लिए अस्थायी रूप से रखा जाना है।
यह भी पढे = 21 केन्द्रों में कोविड टीकाकरण जारी
जिला मिशन समन्वय ने बताया कि उक्त पदों के लिए आवेदक जिला परियोजना कार्यालय समग्र
शिक्षा, कक्ष क्रमांक 63 संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद में स्पीड पोस्ट के माध्यम
से 10 अप्रैल 2021 तक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। भर्ती एवं पात्रता की शर्ते एवं आवश्यक
शैक्षणिक आर्हताएं संबंधी विस्तृत जानकारी हेतु जिला गरियाबंद के वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू
डाट गरियाबंद डाट जीओवी डाट इन में प्राप्त की जा सकती है।
{प्राकृतिक आपदा में जनहानि के 4 मामलों में प्रभावितों हेतु 16 लाख रुपए की राषि स्वीकृत}
कलेक्टर महादेव कावरे ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के 4 मामलों में प्रभावित परिवारों के
लिए 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की है। जिसमें आकाषीय बिजली से
पत्थलगांव तहसील के ग्राम सुरेषपुर निवासी मनोज तिर्की की मृत्यु 19 अगस्त 2020 को हो जाने
पर मृतक के परिजन बुधिया के लिए 4 लाख तथा पत्थलगांव तहसील के ग्राम लुड़ेग निवासी
बेरतिला तिग्गा की मृत्यु 18 फरवरी 2019 को हो जाने पर मृतक के परिजन ब्लासियुस
हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की गई हैं।
इसी प्रकार सर्पदंष से पत्थलगांव तहसील के ग्राम जामजुनवानी निवासी रेषमा लकड़ा की मृत्यु 28 जुलाई 2020 को हो जाने पर मृतिका के निकटतम वारिस मृतिका के परिजन सलीम लकड़ा के लिए 4 लाख एवं पत्थलगांव तहसील के ग्राम कुकुरगांव निवासी सरिता नाग की मृत्यु 21 सितम्बर 2020 को हो जाने पर मृतिका के निकटतम वारिस मृतिका के परिजन बसंत नाग हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राषि स्वीकृत की गई है।