(प्रदेश):- प्रेसवार्ता में कहा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने है कि आने वाला होली का त्योहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया जाए क्योंकि इससे कोरोना के नए केस बढ़ सकते हैं, स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग को होली को लेकर अलर्ट किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रेसवार्ता बताया कि कोरोना की जांच के लिए 5 नए जांच लैब शुरू होने जा रहे हैं
यह भी पढे = प्रदेश सभी जिलों से रोजना नए संक्रमित
साथ ही मंत्री ने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट होना भी संक्रमण बढ़ने का कारण हो सकता है। स्वास्थ्य
मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोरोना संक्रमण का रेट 4.82 प्रतिशत हो गया है, 5-6 जिलों में
कोरोना की समीक्षा करेंगे रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर,राजनांदगांव, सरगुजा, जशपुर में समीक्षा करेंगे,3
जिलों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है, उन्होंने कहा कि आज रायपुर कोरोना वैक्सीन
पहुंचेगी, प्रतिदिन टीकाकरण का टारगेट डेढ़ लाख है, जितने लोगों का टारगेट है उससे कम लोग आ
रहे हैं, 28 दिन की जगह 6 से 8 सप्ताह बाद वैक्सीन लगवाएंगे।छ्त्तीसगढ़ की स्थिति चिंताजनक
है बाहर आना जाना भी खतरनाक है, अति आवश्यक हो तभी ट्रेवल करें लॉक डाउन की स्थिति अभी
नहीं है। कोरोना से मौत के मामले में छत्तीसगढ़ तीसरे नम्बर पर है
(शासकीय भूमि व्यवस्थापन के तहत दिया जा रहा है भूमि स्वामी हक महासमुन्द के राकेश)
(महासमुंद):- भूमि स्वामी हक मिलने से राज्य शासन द्वारा नगरीय क्षेत्रों में 7500 वर्ग फूट तक
अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन का अधिकार जिला कलेक्टर को प्रत्यायोजित किया गया
हैै। योजनांतर्गत 20 अगस्त 2017 के पूर्व की अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन के लिए हितग्राही अपना आवेदन संबंधित जिले के कलेक्टर को प्रस्तुत कर सकते हैं। इस कड़ी में महासमुंद जिले के निवासी राकेश कुमार जैन इस योजना से लाभान्वित हुए है। उन्हें नगरीय क्षेत्रों में शासकी भू-खण्ड का भू-स्वामी हक निर्धारित प्रक्रिया के तहत राजस्व अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर भू-स्वामी हक में व्यवस्थापन, बंटन, बिलेख प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।