हज़रत सैय्यदी हाशिमुद्दीन अल गिलानी अल बगदादी कल कोरबा ( छत्तीसगढ़ )में

8 मई 2023 को रात 8 बजे ग़ौसुलवरा कान्फ्रेंस में शिरक़त लेंगें हज़रत सैय्यदी हाशिमुद्दीन अल गिलानी अल बगदादी का कोरबा ( छत्तीसगढ़ ) दौरा

छत्तीसगढ़ (बालोद) कोरबा:–हज़रत औलादे गौसे आज़म हज़रत सैय्यदी हाशिमुद्दीन अल गिलानी अल बग़दादी का कोरबा छत्तीसगढ़ में तशरीफ ला रहे हैं। हज़रत 8 मई 2023 को बगदाद से छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं ।8 मई 2023 को रात 8 बजे ग़ौसुलवरा कान्फ्रेंस में शिरक़त लेंगें कार्यक्रम विवरण – हज़रत सैय्यदी हाशिमुद्दीन अल गिलानी अल बगदादी का कोरबा छत्तीसगढ़ में दौरा मरकज़ी सीरत कमेटी कोरबा की जानिब से रात्रि 8:00 बजे

ओपन थिएटर निहारिका रोड कोरबा में गौसुल वरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन रखा गया है।

जिसमें हज़रत तशरीफ़ फरमा होंगे। उनके साथ छत्तीसगढ़ के ओलेमा तशरीफ़ फरमा होंगे।

यह वीडियो भी देखें = https://youtu.be/KafI27Jr8Ro

हज़रत सैयद हासीमुद्दीन अल गिलानी अल बग़दादी हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम

के 28 वीं पीढ़ी और अब्दुल कादिर जिलानी (गौस पाक) के 18 वीं पीढ़ी से ताल्लुक़ रखते हैं।

हज़रत का छत्तीसगढ़ में यह दूसरा कार्यक्रम है ।पहला कार्यक्रम 19 मार्च 2022 को जगदलपुर

बस्तर में था। वे19 मार्च 2022 को 12:00 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुँचे थे। जहां उनका पूरे

यह खबर भी पड़ें =बेरोजगारों की बल्ले बल्ले सी.एम के निर्देश पर नियुक्तीयों की भरमार देखें विभागों की सूचि

जोशो खरोश से ऐतिहासिक इस्तेकबाल किया गया था। हज़रत का जलसा व नातिया प्रोग्राम बड़े

शानो शौकत से मनाया गया था। हज़रत छत्तीसगढ़ के दौरे पर छत्तीसगढ़ के वासियों से मिलकर

काफी खुश थे। उनकी काफ़ी इज़्ज़त अफ़ज़ाई की गई थी। वहीं पूरा प्रशासनिक अमला भी हज़रत के इस कार्यक्रम में काफी सहयोग से जलसे को कामयाबी हासिल हुई। इसी के चलते हज़रत का छत्तीसगढ़ में एक साल के बाद यह उनका दूसरा कार्यक्रम है। जहां वे तशरीफ़ फरमा होंगे।मरकज़ी सीरत कमेटी कोरबा के जानिब से गौसुलवरा कान्फ्रेंस में ज़्यादा ज़्यादा तादाद में शिरकत कर फैज़ियाब होने की अपील की है।

किसी भी प्रकार की न्यूज़ के लिए मेल करे mnsnews.msmd@gmail.com Contact no 9425205847

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular