(जिला मुख्यालय) :-जिला के सरकारी स्कूल महासमुंद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10 वीं व 12 वीं की मुख्य परीक्षा 2023 का परीक्षा परिणाम आज जारी हुआ।
10वीं बोर्ड की परीक्षा में महासमुंद जिले की पांच विद्यार्थियों ने
टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया। शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल
किसड़ी की छात्रा कुमारी बिंदिया प्रधान ने 97.17 प्रतिशत अंक
प्राप्त कर प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया । सरायपाली एसडीएम
यह खबर भी पड़ें =बेरोजगारों की बल्ले बल्ले सी.एम के निर्देश पर नियुक्तीयों की भरमार देखें विभागों की सूचि
(आईएएस) हेमंत रमेश नंदनवार ने पुष्प गुच्छ देकर छात्रा का सम्मान
करते हुए बधाई दी। उन्होंने आगे भी ऐसे ही पढ़ाई कर अपने लक्ष्य पाने
की शुभकामनाएँ दी । सरायपाली विकास खंड से चार और छात्रों ने टॉप
यह वीडियो भी देखें =https://youtu.be/XqT8ZvUmkZ4
10 मैं जगह बनाई है।उन्हें भी बधाई दी।
(जिले के 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम में बालिकाओं ने बाजी मारी)
(जिला मुख्यालय) :- महासमुंद 10वीं व 12वीं की मुख्य परीक्षा 2023 का परीक्षा परिणाम आज जारी हुआ। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में महासमुंद जिले की पांच विद्यार्थियों ने टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया। सभी पांचो बच्चे जिले के सरायपाली ब्लॉक के हैं। इनमें तीन विद्यार्थी स्मृति साहू और अमिषा पटेल एवं छात्र त्रिभुवन स्वामी जायसवाल एकलव्य इंग्लिश स्कूल अर्जुंडा और एक छात्रा बिंदिया प्रधान
मालूम हो कि जिले में कक्षा 10वीं के लिए 13,156 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिनमें 12,846 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिले में 3984 छात्र और 5647 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। इनमें पांच विद्यार्थियों ने टॉप 10 में जगह बनायी। इसी प्रकार जिले में कक्षा 12वीं में 12,660 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें 12,513 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 4246 छात्र और 5804 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। जिले का 12वीं का परीक्षा परिणाम 80.38 प्रतिशत रहा। वहीं 10वीं का परीक्षा परिणाम 74.97 प्रतिशत रहा।