शासकीय इंग्लिश स्कूल संविदा भर्ती

शासकीय इंग्लिश स्कूल संविदा भर्ती हेतु आवेदन 23 नवम्बर तक आमंत्रित

07 नवम्बर 2020

स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा, महासमुन्द, जिला महासमुन्द के लिए, अंग्रेजी माध्यम के कुल 27 पद जिसमें व्याख्याता हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, भौतिक, सामाजिक विज्ञान का 01-01 पद और कामर्स व्याख्याता के 02 पद, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला का 01 पद, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला

यह भी पढे =मुख्यमंत्री की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी

का 01 पद, शिक्षक गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के 01-01 पद, सहायक शिक्षक हिन्दी, विज्ञान, अंग्रेजी, गणित के लिए कुल 07 पद, कम्प्यूटर शिक्षक का 01पद, प्रयोगशाला सहायक का 01 पद, ग्रंथपाल का 01 पद, विज्ञान सहायक का 

01 पद, व्यायाम शिक्षक का 01 पद पर संविदा भर्ती किए जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित है। भरे हुए आवेदन पत्रों को, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, बी.टी.आई रोड, महासमुन्द, 

छ.ग. पिन कोड-493445 के पते पर, स्पीड पोस्ट (भारतीय डाक सेवा) से ही भेजा जाना है। भरे हुए आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि 23.11.2020, अपरान्ह 5.30 बजे तक निर्धारित है। 27 पदों का विवरण, न्यूनतम अर्हताएं, आवेदन का प्रारूप (डाउनलोड कर प्रयोग में ला सकते है), नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी, जिले की वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर उपलब्ध है।

{प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत युवाओं से आनलाईन आवेदन आमंत्रित}

जिले के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) अंतर्गत जिले में वर्ष 2020-21 हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद द्वारा आनलाईन आवेदन आमंत्रित गए है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत

युवाओं को उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के लिए वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से 25 लाख रूपए तक विनिर्माण हेतु एवं अधिकतम 10 लाख रूपए तक सेवा क्षेत्र हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

शासन के नियमानुसार इस योजना के अंतर्गत वर्गवार शहरी क्षेत्रों में 15 से 25 प्रतिशत् तक अनुदान एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए 25 से 35 प्रतिशत् तक मार्जिनमनी अनुदान शासन द्वारा दी जाएगी।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए एवं 08वीं कक्षा उत्तीर्ण हो। बैंक, वित्तीय संस्थान का चूककर्ता न हो तथा भारत शासन या राज्य शासन से पूर्व में

अनुदान का लाभ न लिया हो। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज स्थायी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, पासपोर्ट साईज फोटो एवं ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग एवं सेवा स्थापित करने पर संबंधित ग्राम का जनसंख्या प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा वेबसाईट www.kviconline.gov.in पर लाॅगईन कर एजेंसी डीआईसी का चयन कर आनलाईन आवेदन किया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद, पुराना तहसील आफिस परिसर में या कार्यालय के दूरभाष ममक 07723-223115 पर कार्यालयीन समय पर सम्पर्क कर सकते हैं।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular