अभियान जिले में पौधों का निशुल्क वितरण

नारियल महा अभियान के तहत जिले में दस हजार नारियल के पौधों का होगा निःशुल्क वितरण एक लाख औषधीय पौधों का होगा प्लांटेशन

{बेमेतरा}:- अभियान जिले में पौधों का निशुल्क वितरण मंगलवार को कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने जिले में आगामी वर्षा ऋतु में पौधरोपण एवं नारियल महा अभियान के तहत नारियल के पौधों के वितरण के संबंध में वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर ने जिले में 10 हजार नारियल की पौधों का निःशुल्क वितरण आगामी वर्षा ऋतु में करने के निर्देश दिए

यह भी पढे-जिले में कोरोना संक्रमण का बड़ा कारण

यह वितरण नारियल महा अभियान के तहत कोण्डागांव में नारियल के अनुरूप जलवायु को देखते

हुए नारियल की व्यवसायिक उत्पादन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। आने वाले

दिनों में नारियल के प्रसंस्करण के लिए भी प्रसंस्करण केंद्र विकसित किए जाने की योजना है। इसके

माध्यम से जिले के किसानों को अपनी आमदनी बढ़ाने में सहायता प्राप्त होगी। इस अभियान की

शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कोण्डागांव प्रवास के दौरान की गई थी।

इसके अतिरिक्त उन्होंने गोठानों में उत्तम किस्मों के आमों का उत्पादन किये जाने के सम्बंध में

चर्चा की गई। जिसके लिए उद्यानिकी विभाग द्वारा उच्च गुणवत्ता के आमों के विभिन्न किस्मों के

उत्पादन के लिए गोठानों को सहयोग प्रदान किया जाएगा। जहां छायादार भूमि की उपलब्धता है,

वहां अदरक, हल्दी, अनानास या अन्य कोई लाभदायक फसलों का भी रोपण किया जाएगा। इसके

अलावा औषधीय गुणों से परिपूर्ण पौधों जैसे गिलोय, सतावर, अश्वगंधा, ऐलोवेरा का भी पौधरोपण

किया जावेगा। इसके लिए एक लाख पौधों को उगाकर उनके प्लांटेशन करने की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।

{बैंक द्वारा प्रदत्त 20 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर साजा पहुंचा}

आईसीआईसीआई बैंक के पदाधिकारियों ने कल कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे से उनके राजधानी रायपुर स्थित शासकीय निवास कार्यालय मे मुलाकात कर 25 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और 05 वाटर कूलर प्रदान किया। जिसे आज बुधवार को बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों मे कोविड मरिजों की मदद के लिए आईसीआईसीआई बैंक द्वारा 20 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी को सौंपा गया। इस अवसर पर समस्त क्षेत्र वासियों ने आईसीआईसीआई बैंक के पदाधिकारी व कृषि मंत्री का आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular