कोरोना बचाव एवं इम्यूनिटी मजबूती हेतु

कलेक्टर महासमुंद डोमेन सिंह गुड मॉर्निंग महासमुन्द खेल प्रतियोगिता के अलावा अन्य गतिविधियो के आयोजन में मौजूद रहकर खिलाडियों उत्साह बढ़ाया

(कलेक्टर द्वारा लोगों से सपरिवार कार्यक्रम में शामिल होने आग्रह)

(जिला मुख्यालय):-कोरोना बचाव एवं इम्यूनिटी मजबूती हेतु 13 नवम्बर 2021कलेक्टर के निर्देशानुसार खेल विभाग, खेल संघ एवं विभिन्न विभागों के सहयोग सेजिला मुख्यालय महासमुन्द के मिनी स्टेडियम महासमुंद में शनिवार को सुबह 6:30 से 8:00 बजे तक कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने हेतु योगा,जुंबा,कराटे,बास्केटबॉल, बालीबाल,क्रिकेट,फुटबॉल,हैंडबॉल,हांकी,नेटबाल,साफ्टबाल,बैडमिंटन,व अन्य मनोरंजनात्मक गतिविधियां आयोजित किया गया।महासमुन्द गुड मॉर्निंग महासमुन्द में खेल प्रतियोगिता के अलावा गतिविधियो का आयोजन किया गया

कोरोना बचाव एवं इम्यूनिटी मजबूती हेतु
कोरोना बचाव एवं इम्यूनिटी मजबूती हेतु

यह समाचार भी पड़ें = विद्यालयों में शिक्षकों की तत्काल भर्ती

जिसमें कलेक्टर महासमुंद डोमेन सिंह,सीईओ जिला पंचायत,एस डी एम

पी.डब्लू डी, शिक्षा अधिकारी,आयुर्वेद अधिकारी,गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधि

अधिकारी व कर्मचारी, खेल संघ, खिलाड़ी, वन विभाग एवं विद्यालयों के विद्यार्थीयों

ने उपस्थित होकर गतिविधियों में बच्चों से लेकर बड़े तक उत्साह के साथ आनंद लिए।

सभी ने एक साथ स्टेडियम में दौड़ लगाकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। लोगों के बेहतर

स्वास्थ्य एवं इम्यूनिटी बढ़ाने खेल एवं युवा कल्याण तथा खेल संघों द्वारा संचालित गतिविधियां में सहयोगी

दलों में जुंबा डांस एवं योगा में हितेश यादव, सन्मय स्वाइन,बालीबाल में गणेश कोसरे,नेटबाल में शुभम

कोरोना बचाव एवं इम्यूनिटी मजबूती हेतु
कोरोना बचाव एवं इम्यूनिटी मजबूती हेतु

तिवारी,अभिषेक अंबिलकर, बास्केटबॉल में कुलेश्वर चंद्राकर,आकाश सोनी,कराते आनन्द वैष्णो और लालू

सोनवानी, हैंडबॉल में कौनेन अहमद,आशिष कुशवाहा,मनोरंजनात्मक खेल में हिरेंद्र साहू,क्रिकेट में गजेंद्र

ध्रुव,सूरज बंछोर,हांकी में दूलामनी, मनीश्वर, राजेंद्र, चारूलता गजपाल, मंच संचालन राजेश शर्मा,इत्यादि

का सहयोग रहा।आयुर्वेद विभाग द्वारा काढ़ा वितरण किया गया,समापन सभी खिलाडियों कलेक्टर महासमुंद डोमेन सिंह द्वारा 100 मी. दौढ़ राष्ट्रगान गाकर किया गया। कलेक्टर डोमन सिंह ने जुंबा डांस में बेहतर प्रदर्शन करने पर उत्साह बढ़ाने डीएमएस स्कूल की छात्रा मनीषा यादव को चाकलेट भेंट किया गया। आगामी आयोजन में कलेक्टर द्वारा लोगों को सपरिवार कार्यक्रम में शामिल होने आग्रह किया गया है।

न्यूज़ के लिए मेल करे mnsnews.msmd@gmail.com Contact no 9425205847

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular