पांच गांवों रेट्रोफिटिंग नलजल योजना

रायपुर जिले के धरसींवा विकासखंड के ग्राम काठाडीह में नलजल योजना के लिए 79 लाख 78 हजार की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह ग्राम गुमा में 78 लाख 98 हजार रूपए, ग्राम निलजा में 90 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम देवरी में 79 लाख 47 हजार रूपए और ग्राम मोहंदी में 69 लाख 21 हजार रुपए के लागत

26 अक्टूबर 2020

पांच गांवों को मिली रेट्रोफिटिंग नलजल योजना की सौगात स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार की पहल पर रायपुर जिले के पांच गांवों को रेट्रोफिटिंग योजना की सौगात मिली है। राज्य शासन की मंशा के अनुरूप लोक स्वस्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पेय जल व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढे=अर्थव्यवस्था गतिशील C.M की दूरदर्शिता

इसी कड़ी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 3 करोड़ 97 लाख 94 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्रालय, महानदी भवन द्वारा इस आशय का  आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के तहत जल जीवन मिशन के अंतर्गत रायपुर जिले के धरसींवा विकासखंड के ग्राम काठाडीह में नलजल योजना के लिए 79 लाख 78 हजार की स्वीकृति दी गई है।

इसी तरह ग्राम गुमा में 78 लाख 98 हजार रूपए, ग्राम निलजा में 90 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम देवरी में 79 लाख 47 हजार रूपए और ग्राम मोहंदी में 69 लाख 21 हजार रुपए के लागत की रेट्रोफिटिंग नलजल योजना की स्थापना की स्वीकृति दी गई है।

निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण अब दो नवम्बर से एक नवम्बर तक शिक्षक करा सकेंगे पंजीयन

 स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 26 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाला ’निष्ठा’ ऑनलाइन प्रशिक्षण अब दो नवम्बर से प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण में कक्षा पहली से 8वीं तक के शिक्षक और शाला प्रमुख शामिल होंगे। निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शिक्षक एक नवम्बर तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संचालक राहुल डी. वेंकट ने प्रशिक्षण के संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य और सभी जिला परियोजना समन्वयकों को प्रशिक्षण आयोजन के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिए हैं। निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के प्रथम तीन माड्यूल का दो नवम्बर से दीक्षा पोर्टल पर प्रारंभ किया जाएगा। शिक्षक अपना पंजीयन दीक्षा पोर्टल पर एक नवम्बर तक करा सकते है। कक्षा पहली से 8वीं तक के छत्तीसगढ़ राज्य के एक लाख 34 हजार 599 शिक्षकों और शाला प्रमुखों का क्षमता संवर्धन और नेतृत्व गुणों का विकास किया जाना है। 

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular