(Fit India जिला मुख्यालय) :- फिट इंडिया साइकिल रैली का आयोजन: खेलो इंडिया आर्चरी जागरुकता भारतीय खेल विकास प्राधिकरण और खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय के दिशा-निर्देशों के तहत महासमुंद स्थित खेलो इंडिया आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर ने फिट इंडिया अभियान के तहत एक साइकिल रैली का आयोजन किया। यह आयोजन तीरंदाजी प्रशिक्षक एवन कुमार साहू के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में खिलाड़ियों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भोरिंग महासमुंद एवं तुमगांव के खिलाड़ियों ने देश में होने वाले प्रदूषण को रोकने एवं फिट रहने लोगों को जागरूक करने के लिए साईकिल रैली निकाल कर संदेश दिया।
भारत सरकार की योजना के अन्तर्गत संचालित खेलो इंडिया
वित्तमंत्रालय का सौगात जनता के लिए
तीरंदाजी सेंटर के खिलाड़ियों एवं तुमगांव के खिलाड़ियों ने एक
साथ जिले के नागरिकों को अपने स्वस्थ को ठीक रखने एवं प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से रैली की शुरुआत खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे के मार्गदर्शन में हुई,जिनके प्रेरणादायक संदेश ने प्रतिभागियों को शारीरिक स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में डॉ. सुनील कुमार भोई उपस्थित रहे, जिन्होंने फिट इंडिया अभियान के महत्व को रेखांकित किया और युवाओं को नियमित व्यायाम करने की प्रेरणा दी।जूम मीटिंग के माध्यम से नियमित साइकिल रैलियों में भाग लेने के लिए फिट इंडिया को प्रोत्साहित किया।
फिट इंडिया अभियान के इस प्रयास ने न केवल फिटनेस के
प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि सामुदायिक सहभागिता को भी
बढ़ावा दिया। यह पहल खेल और फिटनेस के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो हर रविवार को आयोजित होने वाली इन रैलियों का उद्देश्य फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देना और युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना है।
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे
mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847
फेस बुक पर सर्च करें https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd
https://mns24news.com/ को गूगल पर सर्च करें