आंखों की चमक और सुंदरता के टिप्स

{सुंदरता}:- आंखों की चमक और सुंदरता के टिप्स खूबसूरत आंखें खूबसूरती पर चांद लगा देती है इसलिए इसका खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है इसका ख्याल रखने के लिए आंखों चमक खूबसूरती बरकरार रखने के लिए आपको घरेलू टिप्स बता रहे हैं जिसे आप घर इस्तेमाल कर सकते हैं

यह भी पढे = सिर्फ 10 मिनट में चमकाएं अपना चेहरा

{1}- सप्ताह में एक या दो बार गुलाब जल से अपने आंखों को साफ करें जिससे आपके आंखों

पड़ी धूल मिट्टी कीटाणु भी साफ हो जाएंगे


{2}- आंखों के ऊपर आलू को कद्दूकस करके कुछ देर तक लगा जिससे आंखों डार्क

सर्किल दूर हो जाएंगे आंखों में ठंडकता और चमक भी आएगी

http://Eyesight and beauty tips


{3}- रोजाना सुबह के समय मुंह में पानी रख कर आंखों को धोएं जिससे आंखों की धूल कण मिट्टी

साफ होंगे और आंखों में रोशनी और चमक भी बरकरार रहेगी


{4}- आंखों के आसपास बदाम के तेल का मालिश करने से भी आंखों के काले

पन दूर होते हैं और स्किन में भी चमक आती है

{5}- आंखों को बर्फ के पानी से धोना लाभकारी है यह आंखों को ठंडकता प्रदान करता है एवं

आंखों की गर्मी को भी दूर करता है खिरा काटकर आंखों के ऊपर रखने से आंख की गर्मी दूर होती

है डार्क सर्किल भी दूर होता है आंखों में चमक आती है आंखों की खूबसूरती बरकरार रहती है

{6}- रात को सोते समय आंखों के आसपास घी का मालिश हल्के हाथों से करें इससे आंखों की

झुर्रियां आंखों के डार्क सर्किल दूर होते हैं और आंखों में चमक बरकरार रहती है

http://Eyesight and beauty tips

{9}- टीवी और मोबाइल कंप्यूटर देखने के बाद हाथों को आपस में रगड़ कर आंखों के ऊपर 2 सेकंड के लिए जरूर रखें इससेआंखों की गर्मी और आंखों की थकान दूर होती है

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular