(राजधानी) :- कार्यपालन अभियंता निलंबित लोक निर्माण रायपुर कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर लोक निर्माण विभाग के प्रभारी कार्यपालन अभियंता निलंबित राज्य शासन लोक निर्माण विभाग के संभाग क्रमांक-1 बिलासपुर के प्रभारी कार्यपालन अभियंता के.आर.गंगे को वित्तीय वर्ष 2020-21 (माह मई 2020 से जनवरी 2021 तक)
यह भी पड़ें = तीजा-पोरा पर सरकार से बड़ी सौगात
में गैर अनुबंध में अत्यधिक व्यय करअपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही
एवं शिथिलता बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है। लोक निर्माण
विभाग मंत्रालय महानदी भवन से निलबंन आदेश जारी कर दिया गया।
कार्यपालन अभियंता के.आर.गंगे का निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग
जगदलपुर निर्धारित किया गया है तथा उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी
(रायपुर प्राकृतिक आपदा पीड़ितों को 60 लाख रूपये की आर्थिक सहायता)
(प्रदेश):- छत्तीसगढ़ शासन के सूरजपुर जिले के ऐसे 15 प्रकरणों में 60 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के अनुसार सरगुजा जिले की मैनपाट तहसील के ग्राम उमड़केला के बलराम,ग्राम खोखरापुर के मुकेश,चिरमिरी के हीरो एक्का और ग्राम हर्राभाट की मनीषा की पानी में डूबने से और ग्राम बंदना की फूलमति नागवंशी की सांप के काटने से मृत्यु
होने के कारण मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की आर्थक
सहायता स्वीकृत की गई है।तहसील बतौली के ग्राम घुघरा के कैलाश प्रसाद
की पानी में डूबने, ग्राम चिपरकाया के अघनूराम और ग्राम तरगी के बुधेश्वर
की सर्प दंश से मृत्यु हो गई थी।राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत सूरजपुर
जिले की प्रतापपुर तहसील के ग्राम बैकना के रामप्रसाद और ग्राम दुलदु ली के
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस आपको अनेक प्रकार के रोचक समाचार से अवगत कराते रहेगी पाठकगण अपना प्यार हमारे न्यूज़ चैनल पर हमेशा बनाये रखे साथ ही किसी भी प्रकार की न्यूज़ के लिए मेल करे mnsnews.msmd@gmail.com Contact no 9425205847