(रायपुर):- विकासखण्डो में फूडपार्क की स्थापना 200 करोड़ रूपए की लागत से स्थापित होने वाली फूडपार्क जोन से क्षेत्र के 500 से अधिक स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगारराईस मिल, कोल्ड स्टोरेज, मुरमुरा मिल, मसाला निर्माण, नमकीन निर्माण, फास्ट फूड, और इमली प्रोसेसिंग जैसे 15 लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों की होगी स्थापना मुख्यमंत्री की विशेष पहल पर प्रदेश के सभी विकासखण्डो में औद्योगिक फूडपार्क की स्थापना की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे जहां स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा सभी विकासखण्डो औद्योगिक फूडपार्क स्थापित करने वाली महत्वाकांक्षी योजना नारायणपुर जिले में फलीभूत रही है।
यह भी पढे = राज्य में साइबर फोरेंसिक लैब का प्रावधान
कनेरा में लगभग 200 करोड़ रूपए की लागत से स्थापित होने वाली फूडपार्क की स्थापना से 500
से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। अबूझमाड़ जैसे पिछड़े क्षेत्रों में औद्योगिक
फूडपार्क की स्थापना क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। नारायणपुर जिले के कलेक्टर
धर्मेश कुमार साहू ने जल्द फूडपार्क स्थापना के लिए त्वरित कार्यवाही करने संबंधित अधिकारियों
को निर्देशित किए हैं। कलेक्टर साहू ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं
उद्योग केन्द्र, नारायणपुर को 25 एकड़ शासकीय भूमि का अग्रिम आधिपत्य सौंप दिया है। इसके
बाद जिला उद्योग विभाग द्वारा राज्य उद्योग कार्यालय से समन्वय कर औद्यौगिक विकास की
प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कनेरा में प्रस्तावित औद्योगिक फूडपार्क में अरवां राईस मिल, उसना
राईस मिल, कोल्ड स्टोरेज, मुरमुरा मिल, मसाला निर्माण, नमकीन निर्माण, फास्ट फूड, इमली
प्रोसेसिंग एवं पल्स निर्माण, इमली स्टार्च (पाउडर), तिखुर प्रोसेसिंग, लघु धान्य उत्पाद की
प्रोसेसिंग, आचार निर्माण (इमली, आम, मिर्च), चिप्स एवं पापड़ निर्माण, ऑयल मिल (टोरा
शीड्स), कोदो एवं रागी प्रोसेसिंग यूनिट, अमचूर निर्माण (आम एवं टमाटर पाउडर), डेयरी प्रोडक्ट, बेकरी प्रोडक्ट आदि लगभग 15 सूक्ष्म-लघु उद्योगों की स्थापना की जाएगी।