(रायपुर ):-जिलो महाविद्यालयो की स्थापना एवं भर्ती प्रत्येक महाविद्यालय प्राचार्य, सहायक प्राघ्यापक एवं अन्य पद के 33 पदों के मान से 330 पद मंजूरमंत्रालय से उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया पत्रराज्य शासन द्वारा प्रदेश के विभन्न जिलों में 10 नवीन महाविद्यालय की स्थापना के लिए मंजूरी प्रदान कर दी गई है। प्रत्येक नवीन महाविद्यालय में प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल, क्रीडा अधिकारी व अन्य स्टाफ के 33 पदों के मान से 330 पदों के लिए भी स्वीकृति दी गई है।
यह भी पढे = शिक्षक भर्ती चयन सूची जारी लिंक:न्यूज़ देखें
इस आशय का पत्र मंत्रालय, महानदी भवन स्थित उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिया गया ।
इनमें कोरिया जिले शासकीय नवीन महाविद्यालय नागपुर, जशुपुर जिले में शासकीय नवीन महाविद्यालय
सन्ना, कोरबा जिले में शासकीय नवीन महाविद्यालय बांकीमोंगरा, बलरामपुर जिले शासकीय नवीन कन्या
महाविद्यालय बलरामपुर, रायुपर जिले में शासकीय नवीन महाविद्यालय गोबरा-नवापारा और शासकीय नवीन
महाविद्यालय नवागांव सेक्टर-28 नवा रायुपर, दुर्ग जिले में शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली शासकीय
नवीन महाविद्यालय पेन्ड्रावन, जांजगीर-चांपा जिले शासकीय नवीन महाविद्यालय सारागांव तथा सूरजपुर जिले
शासकीय नवीन महाविद्यालय सूरजपुर में महाविद्यालय स्थापना मंजूरी मिली ।
{छत्तीसगढ़ में अब तक 1055.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज}
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 1055.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों 01 जून से आज 21 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिले में सर्वाधिक 1456.4 मिमी और कबीरधाम जिले में सबसे कम 842.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस आपको अनेक प्रकार के रोचक समाचार अवगत कराते रहेगी पाठकगण अपना प्यार हमारे न्यूज़ चैनल पर हमेशा बनाये रखे साथ ही किसी भी प्रकार की न्यूज़ के लिए मेल करे mnsnews.msmd@gmail.com Contact no 9425205847