भारत निर्वाचन आयोग मीडिया अवार्ड 2020

नेशनल मीडिया अवार्ड: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 20 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

03 नवम्बर 2020

(दिल्ली):-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मीडिया संस्थानों का चयन कर प्रतिवर्ष नेशनल मीडिया अवार्ड दिया जाता है। नेशनल मीडिया अवार्ड: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 20 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

यह भी पढ़े = भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय द्वारा

भारत निर्वाचन आयोग ने नेशनल मीडिया अवार्ड 2020 के लिए 20 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

इच्छुक मीडिया संस्थान अपना नामांकन सीधे भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन सदन अशोका रोड़, नई दिल्ली, 110001 को निर्धारित समयावधि में भेज सकते हैं। नेशनल मीडिया अवार्ड के तहत प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक (टेलीविजन) मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक (रेडियो) मीडिया और ऑनलाईन इंटरनेट सोशल मीडिया के चयनित एक-एक संस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार दिया जाएगा।

{रायपुर आपदा प्रबंधन: पीड़ितों को 24 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत}

03 नवम्बर 2020

(प्रदेश):- छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत विभिन्न प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाती है। प्रदेश के रायगढ़ एवं गरियाबंद और धमतरी जिले में छह प्रकरणों में आपदा पीड़ितों को कुल 24 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।

राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत रायगढ़ जिले की धर्मजयगढ़ तहसील के ग्राम गड़ाईन बहरी के कृपासिंधु, ग्राम ढोढागांव की मैनामति, ग्राम नकना के ईश्वर एक्का और ग्राम रूपंगा के रविप्रसाद की मृत्यु पानी में डूबने से हो जाने पर मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

गरियाबंद तहसील के ग्राम कोड़ोहरदी की कु. काजल की मृत्यु पानी में डूबने से हो जाने पर परिजनों को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह धमतरी जिल के अंतर्गत मगरलोड तहसील के ग्राम भरदा निवासी मंगलूराम साहू की मृत्यु पानी में डूबने से हो जाने पर मृतक के पीड़ित परिजनों को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular