मेडिकल काॅलेज अनुपूरक बजट में करोड़ों रूपए

भागीरथी चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर का आभार जताया है।

(महासमुंद):- मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद में मेडिकल काॅलेज के लिए अनुपूरक बजट में करोड़ों रूपए की राशि का प्रावधान करने पर जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर का आभार जताया है।जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद और कोरबा के लिए चिकित्सकीय उपकरण क्रय के लिए 2600 लाख तथा भवन निर्माण के लिए 400 लाख कुल 3000 लाख का प्रावधान किया है। मेडिकल काॅलेज के लिए

(फाइल फोटो)

यह भी पढ़ें- https://mns24news.com/kovid-19-growing-cases-treated-in-private-hospitals/

संसदीय सचिव चंद्राकर का प्रयास व पहल सराहनीय रहा है। जिला मुख्यालय में

मेडिकल काॅलेज की सौगात मिलने से निश्चित रूप से न केवल जिलेवासियों को बल्कि

आसपास के जिला सहित पड़ोसी राज्य ओडिशा के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी।

उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद से चंद्राकर की प्राथमिकता स्वास्थ्य

शिक्षा, सिंचाई के क्षेत्र में विकास की रही है। इसी का नतीजा रहा है ।

महामसुंद विधानसभा में सर्वसुविधायुक्त मेडिकल काॅलेज के लिए हरी झंडी मिल सकी

जिले में मेडिकल काॅलेज की लंबे समय से जरूरत बनी हुई थी।

संसदीय सचिव की सक्रियता व पहल से अब जाकर पूरी हुई है।

इससे जिले की मेडिकल सुविधाओं में तेजी से इजाफा होगा और इसका सीधा लाभ यहां के लोगों को होगा।

http://मेडिकल काॅलेज के लिए पहली किश्त भी जारी होने के साथ ही सेटअप व मेडिकल काॅलेज के विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के लिए हाॅस्पिटल का निर्धारण है।अब अनुपूरक बजट में भी राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए अनुपूरक बजट में प्रावधान हो जाने से मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं आएगा।शासन स्तर से मेडिकल कॉलेज को व्यवस्थित रूप से संचालित करने पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular