कोरोना के बढ़ते 10वीं की परीक्षा स्थगित

कक्षा दसवी की 15 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित

(रायपुर) : – कोरोना के बढ़ते 10वीं की परीक्षा स्थगित कोरोना के बढ़ते 10वीं की परीक्षा स्थगित रायपुर, 09 अप्रैल 2021छत्तीसगढ राज्य शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण तथा कई जिलों में लॉकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं की दिनांक 15 अप्रैत 2021 से प्रारंभ होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- राज्य में साइबर फोरेंसिक लैब का प्रावधान

(विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एंव रोकथाम के लिए किया गया जागरूकता)

(कवर्धा) : – कवर्धा, 09 अप्रैल 20217 अप्रैल बुधवार को मंत्रालय भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग नई दिल्ली, चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति क्रियान्वित परियोजना चाइल्ड लाइन 1098 कबीरधाम के द्वारा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिले में बढ़ते नोवल कोरोना संक्रमण के बचाव एंव रोकथाम के लिए जागरूकता कार्य किया गया।

चाइल्ड लाइन 1098 टीम द्वारा जिले के ग्राम रौचन, विकासखंड

बोड़ला एवं ग्राम सलिहा, विकासखंड लोहारा में बच्चों, महिलाओं,

नागरिकों को मास्क का वितरण किया गया। शासन प्रशासन द्वारा

जारी गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करने के लिए जागरूक किया

गया। ग्रमीणों को डब्ल्यूएचओ के गाइडलाइंस अनुसार छः चरणों में

हाथ धुलाई का अभ्यास भी कराया गया। टीम द्वारा शारीरिक एवं

सामाजिक दूरी बरकरार रखने के लिए प्रेरित किया गया। दो गज की

दूरी-मास्क है जरूरी। ग्रामीणों को कोरोना लक्षण पता चलते ही

त्वरित जाँच एवं उपचार के लिए कहा गया। कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति एंव जिला प्रशासन द्वारा होम आइसोलेशन मरीजों के लिए जारी हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी दी गई। ग्रामीणों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने के लिए अपील किया गया। मुसीबतों में होने पर राष्ट्रीय इमरजेंसी निःशुल्क चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 पर फोन करके बच्चों के लिए मदद प्राप्त कर सकते हैं, इसकी भी जानकारी दी गई। जन जागरूकता कार्य में चन्द्रकान्त यादव केन्द्र समन्वयक, चित्रारेखा राडेकर काउंसलर, राधिका धुर्वे, महेश निर्मलकर, राजेश कुमार कश्यप, दुर्गा साहू , तबस्सुम खान, दुर्गेश साहू टीम मेम्बर, रामलाल पटेल वालेंटियर एंव ग्राम के मितानिन, कोटवार, स्वास्थ्य कार्यकर्ता की उपस्थित थे।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular