कोरोना संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण

शहर के मुख्य बाजारों की टाॅवर से होगी निगरानी : खतरा अभी टला नही, लोग बिना मास्क के न निकले

9 नवंबर 2020

रायपुर जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न कदम उठाये जा रहे हैं और लोगों को कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर को अपनाने के लिए विभिन्न माध्यमों से लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिले में कोरोना संक्रमण के दौरान

विगत 5-6 महीने से अनलाॅक अवधि में स्वयं सेवी संस्थाओं (एन जी ओ) से भी काम लिया गया है। आमजनों को जागरूक करने और विभिन्न तरीके से सेवाए देने में एन जी

यह भी पढे =मुख्यमंत्री की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी

ओ ने भी अहम भूमिका निभाई है। उपरोक्त बातें कलेक्टर डाॅ.एस.भारतीदासन ने आज कलेक्टोरेट के रेडक्राॅस सभा कक्ष में जिले में कार्यरत एन जी ओ संगठन के प्रतिनिधियां

की बैठक में कहा। उन्होंने कहा कि एन जी ओ के सदस्य जनता के समीप जाने वाले लोग है। वर्तमान में त्यौहार आदि के कारण पिछले महीने से बाजार में भीड़ बढ़ गई है।

हम सभी को यह याद रखना है और सचेत रहना है कि अभी कोरोना का खतरा अभी टला नहीं हैं। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए लोगों को एकबार फिर से जागरूक करना आवश्यक हो गया है।

लोग बेपरवाह बाजारों में घुम रहे है। दोबारा कोरोना संक्रमण फैलाव रोकने के लिए सावधानी रखने, मास्क लगाकर रहने और 6 फिट की दूरी बनाये रखने की जरूरत है। कलेक्टर ने बताया कि एन.जी.ओ के वालिंटियर के माध्यम से शहर के भीड़ वाले बाजारों जैसे शास्त्री मार्केट, गोल बाजार, पण्डरी, तेलीबांधा, कटोरा तालाब, मालवीय रोड, स्टेशन रोड, बूढ़ा तालाब, सुन्दर नगर, डी.डी. नगर आदि जैसे स्थानों पर टाॅवर बनाकर माइक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा। उन्होने कहा कि जनता को भी अपनी जवाबदारी समझना होगा तथा कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गौरव कुमार सिंह, निगम आयुक्त सौरभ कुमार सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी और एन जी ओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular